
इंदौर में एक बार फिर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार इंदौर शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र की हेमू कॉलोनी के रहने वाले नमित गौड और हर्षित ठाकुर, विनय ठाकुर के बीच आपस में रूपयों का लेन-देन चलता रहता था.
नमित ने मारी थी ईंंटनमित गौड के कुछ रूपए दूसरे पक्ष के ऊपर आ रहे थे, अपने पैसे मांगने नमित गौड इनके घर गया वहां इनकी आपस में बहस हुई और नमित ने एक ईंट उठाकर दूसरे पक्ष को मार दी और खुद भागकर दूसरे घर में छिप गया, नमित अपने बचाव के लिए वीडियो बनाने लगा. यहीं वीडियो नमित ने वायरल कर दिया जिससे सारा इल्जाम दूसरे पक्ष के ऊपर आ जाए.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
दोनों पक्षों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमापुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो पूरा मामला सामने आया. नमित गौड के कुछ रूपए हर्षित और विनय ठाकुर पर थे यही रूपए लेने नमित गौड इनके घर चला गया. वहां पर इनका विवाद बढ़ गया और आखिर में दोनों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है.