विज्ञापन

सेठ से हुआ विवाद तो दुकान में लगा दी आग, 22 दुकानों को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Indore Aagjani Case: मध्य प्रदेश के इंदौर में कपड़ा मार्केट में हुई आगजनी की घटना के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. यहां आगजनी करने वाला युवक खुद दुकान का कर्मचारी निकल गया है. 

सेठ से हुआ विवाद तो दुकान में लगा दी आग, 22 दुकानों को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर के सराफा क्षेत्र में कपड़ा मार्केट की 22 दुकानों में लगी आगजनी की घटना में एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. कपड़ा करोबारी की दुकान में ही काम करने वाले कर्मचारी ने मालिक से रुपए के लेन-देन के विवाद में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  

ये है मामला

पूरे मामले में जानकारी देते हुए आनंद कुमार यादव एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सराफा क्षेत्र के नालिया बाखल में सोनम कलेक्शन नाम  के कपड़े की दुकान पर काम करने वाला देवा नामक युवक का दिलीप सेठ से विवाद हुआ था. ये विवाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था. इसी के कारण नाराज कर्मचारी ने ही योजना बद्ध तरीके से रात में 2 बजे बिल्डिंग में पहुंचा और फिर दुकान में आग लगा दी.

ये भी पढ़ें बोरिंग करवाने पर दर्ज होगी FIR, इंदौर कलेक्टर ने इतनी तारीख तक के लिए लगाई रोक

चल रही है पूछताछ 

इस घटना में  22 दुकान इस आग की घटना में स्वाहा हो गई. कई कारोबारी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है की पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर  युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे अब रिमांड पर लेकर तमाम सबूत पुलिस जुटा रही है. 

ये भी पढ़ें Big News: नक्सल मुक्त होने वाले गांवों को एक करोड़ रुपए देगी सरकार, गृहमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close