विज्ञापन

Crime : 2 फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम, इंदौर में छपे वांटेड के पोस्टर

Crime : DCP विनोद मीणा ने कहा कि इन बदमाशों पर 1 रुपये का इनाम सांकेतिक रूप से रखा गया है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि कानून के सामने अपराधियों का कोई डर नहीं है.

Crime : 2 फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम, इंदौर में छपे वांटेड के पोस्टर
Crime : 2 फरार बदमाशों पर 1 रुपए का इनाम, इंदौर में छपे वांटेड के पोस्टर

MP News : इंदौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार बदमाशों पर 1-1 रुपये का इनाम घोषित किया है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. इन बदमाशों के पोस्टर जारी कर उनकी तस्वीरें भी सार्वजनिक की गई हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि जो भी इन बदमाशों के बारे में बताएगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. पहला मामला अर्जुन माली हत्याकांड से जुड़ा है. इस केस में DCP विनोद मीणा ने बताया कि गवाह को धमकाने वाले आरोपी सौरभ पर 1 रुपये का इनाम रखा गया है. सौरभ ने करीब डेढ़ साल पहले अपने साथी शानू सागर के साथ मिलकर अर्जुन माली की हत्या की थी. अर्जुन माली खुद भी एक अपराधी था. उसकी हत्या के मामले में उसका दोस्त गवाह बना था.

कुछ दिन पहले सौरभ ने गवाह को धमकाया जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को CCTV फुटेज के साथ सूचना दी. पुलिस ने शानू को उसी रात गिरफ्तार कर लिया लेकिन सौरभ तब से फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.

चाकूबाजी का आरोपी भी फरार

दूसरा मामला सदर बाजार इलाके का है, जहां तबरेज नाम के युवक ने कुछ दिन पहले एक युवक को चाकू मार दिया था. यह घटना रविवार शाम 6 बजे हुई थी. जूना रिसाला के रहने वाला तरबेज घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने इस मामले में भी तबरेज पर 1 रुपये का इनाम घोषित किया है.

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

सांकेतिक इनाम का है मकसद

DCP विनोद मीणा ने कहा कि इन बदमाशों पर 1 रुपये का इनाम सांकेतिक रूप से रखा गया है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि कानून के सामने अपराधियों का कोई डर नहीं है. पुलिस का कहना है कि इनाम छोटा है लेकिन इन बदमाशों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी इन बदमाशों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. उनकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

** जब नकली किन्नर के सामने आए असली किन्नर ! बीच रोड पर दिखा हैरान करने वाला नज़ारा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close