विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2023

इंदौर : 'तिरंगा यात्रा' पर बम से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

15 अगस्त को इंदौर में निकली तिरंगा यात्रा में पेट्रोल बम फेंकने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

इंदौर : 'तिरंगा यात्रा' पर बम से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
इंदौर:

इंदौर में दंगा फैलाने की साजिश करने के आरोप में दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 15 अगस्त को इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, तब इस यात्रा में बम से हमला हो गया था. ये पेट्रोल बम यात्रा में चल रही डीजे की गाड़ी के ऊपर फेंका गया था, जिसके बाद शहर में तनाव हो गया था. 

lt46jnog

इंदौर में निकलती हुई तिरंगा यात्रा

ये तिरंगा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा छतरीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में निकाली जा रही थी. इंदौर पुलिस इसके बाद पूरी तरह से एक्शन में आ गई और पुलिस लगातार अपने स्तर से जांच करती रही. पुलिस को सीसीटीवी से बहुत मदद मिली. पुलिस ने सीसीटीवी और अपने सूत्रों की मदद से आरोपियों को बेनकाब कर दिया. इन आरोपियों में से विजय मालवीय और राकेश प्रजापत को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन तीसरा आरोपी घनश्याम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. 

dcpf62oo

CCTV में नजर आते आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी तिरंगा यात्रा पर बम फेंकने के बाद जवाहर मार्ग, कलेक्टर कार्यालय मार्ग से होते हुए तेजाजी नगर पहुंचे और तेजाजी नगर के पास एक शराब की दुकान से शराब लेकर पी और फिर घर जाकर सो गए. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल बम बनाया था जिसके लिए शराब की बोतल खरीदी गई थी और उसी में पेट्रोल डालकर बम बनाया गया था.
तिरंगा यात्रा पर पेट्रोल बम फेंकने वाले तीनों आरोपी एक साथ बोरिंग की मोटर का काम करते हैं फिलहाल पुलिस ने धारा
45ए में अपराध दर्ज किया है, जांच के बाद आगे और धारा बढ़ाई जायेंगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close