Indore News: इंदौर (Indore) में एक निगम ठेकेदार के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तोड़फोड़ की और डीवीआर भी साथ ले गए.
चंदननगर पुलिस थाना (Chandannagar police station ) क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 सुदामा नगर (Sudama Nagar) में रहने वाले प्रकाश जैन (Prakash Jain) अपनी पत्नी को इलाज के लिए मुंबई (Mumbai) लेकर गए थे.
इसी दौरान घर को सुना देखकर अज्ञात बदमाश घर में दाखिल हुए और घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नगदी रुपए लेकर फरार हो गए. घर में सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद हैं, लेकिन बदमाशों ने कैमरे में तोड़फोड़ की और डीवीआर साथ ले गए.
ये भी पढ़ें- CG Election 2023: कांग्रेस से टिकट कटने से नाराज विधायक ने थामा जोगी का दामन, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
फिलहाल प्रकाश जैन (Prakash Jain) अभी अपनी पत्नी का मुंबई (Mumbai) में इलाज करा रहे हैं. घर में साफ-सफाई करने वाले कुछ रिश्तेदारों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस और डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
एसीपी नंदिनी शर्मा का कहना है कि चोर भले ही अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी ले गए हैं.. लेकिन चोर आसपास लगे सीसीटीवी से पकड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी से चोरों को ट्रैक किया जाएगा और जल्द उन्हें गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- JJM : इतनी भी क्या जल्दी थी? सतना में मंत्री-सांसद ने नल-जल का फीता तो काट दिया, पानी नहीं आया