विज्ञापन

इंदौर चूहा कांड केस में MP हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पीड़ित पिता ने मांगा है 50 लाख रुपए मुआवजा

MP High Court: दरअसल, इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती दो नवजातों की कथित रूप से चूहों द्वारा कुतरने से मौत हो गई थी. हालांकि अस्पताल का दावा है कि मृत दोनों नवजातों की मौत की मूल वजह जन्मजात बीमारी थी.

इंदौर चूहा कांड केस में MP हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, पीड़ित पिता ने मांगा है 50 लाख रुपए मुआवजा
MP High Court seeks response to MP government in rat bites death of infants in Indore hospital
इंदौर:

Rat Bites Death: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में कथित तौर पर चूहों के काटने से नवजात लड़की की मौत के मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने पीड़ित पिता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को अन्य प्रतिवादियों को भी नोटिस जारी किया है.

दरअसल, इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती दो नवजातों की कथित रूप से चूहों द्वारा कुतरने से मौत हो गई थी. हालांकि अस्पताल का दावा है कि मृत दोनों नवजातों की मौत की मूल वजह जन्मजात बीमारी थी.

ये भी पढ़ें-अंबेडकर विवाद: 15 अक्टूबर क़ो लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अनिल मिश्रा के घर तैनात किया गया सुरक्षा गॉर्ड

पीड़ित पिता की याचिका पर नोटिस जारी करके 6 हफ्तों में मांगा है जवाब 

रिपोर्ट के मुताबिक उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा ने पीड़ित पिता की याचिका पर नोटिस जारी करके 6 हफ्तों में जवाब मांगा है. याचिका में राज्य सरकार के अलावा MYH अधीक्षक, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज डीन केंद्रीय उद्यम एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेस लिमिटेड के निदेशक को प्रतिवादी बनाया गया है.

अस्पताल के ICU भर्ती धार निवासी देवराम की नवजात बेटी की हुई थी मौत

गौरतलब है इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती पड़ोसी जिले धार निवासी देवराम की नवजात बेटी की मौत हो गई थी. देवराम ने याचिका में एमवायएच के चूहा कांड की जांच हाईकोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने और नवजात की मौत को लेकर 50 लाख रुपए मुआवजे की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर 26 नवंबर को हो सकती है अगली सुनवाई

सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार एमवायएच अस्पताल इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से जुड़ा है. एमवायएच के अधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त और एक सितंबर की दरम्यानी रात अस्पताल की आईसीयू में भर्ती दो नवजात बच्ची पर कथित तौर पर चूहों ने हमला किया जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

एमवायएच प्रशासन का दावा, चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है

एमवायएच प्रशासन का दावा है कि दोनों नवजात बच्चियों की मौत का कथित तौर पर चूहों के काटने से कोई लेना-देना नहीं है. प्रशासन ने दावा किया कि बच्चियों ने अलग-अलग जन्मजात विकृतियों के कारण पहले से मौजूद गंभीर स्वास्थ्यगत परेशानियों के कारण दम तोड़ा है. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: ऐसा क्या हुआ तहसीलदार मैडम की चढ़ गई त्यौरी, सरेआम किसान को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

आदिवासी संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने दोनों नवजात बच्चियों की मौत के मुद्दे पर मंगलवार को ‘जन क्रांति अभियान न्याय' यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा की शुरुआत धार जिले के उस स्थान की मिट्टी लेकर की गई, जहां देवराम की नवजात बेटी को दफनाया गया है.

ये भी पढ़ें-Drunken Teacher: नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, डगमगाते हुए छात्रों से कहा-हां, मैं सुबह पीकर आया हूं

लापरवाही के लिए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की उठी मांग

उल्लेखनीय है आदिवासी संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) कई दिनों से शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और एमवायएच अधीक्षक डॉ. अशोक यादव पर कर्तव्य में घोर लापरवाही का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित करने और उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहा है.

चूहों से होने वाली घटनाओं को रोकने में विफल रहने के हैं आरोप

जयस के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश मुजाल्दा के मुताबिक प्रदेश सरकार की एक प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि एमवायएच की साफ-सफाई, कीटों (पेस्ट) व चूहों (रोडेंट) के कारण होने वाली घटनाओं के प्रबंधन में डीन और अधीक्षक प्रशासकीय रूप से विफल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Naxal Surrender: नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, 6 करोड़ के इनामी भूपति ने अपने 60 नक्सली साथियों संग डाले हथियार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close