
Assaulting Mhow District CEO: इंदौर जिले के महू जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पंकज दरोतिया की उनके कार्यालय में पिटाई के आरोप में तीन स्थानीय भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीनों भाजपा नेताओं पर आरोप हैं कि उन्होंने बुधवार देर शाम जनपद सीईओ के ऑफिस में हमलाकर उनके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सोते-सोते बह गए आधा दर्जन लोग, अचानक आई बाढ़ में डूबने से 4 लोगों की मौत, 3 अभी भी लापता
जनपद सीईओ पंकज दारोतिया के साथ उनके कार्यालय में मारपीट की गई
मामले में एक एक अधिकारी ने बताया कि महू जनपद सीईओ पंकज दारोतिया पर हमला बुधवार दोपहर में की गई. मामले में दर्ज प्राथमिकी में तीन स्थानीय भाजपा नेताओं और एक अन्य पर आरोप है कि उन्होंने जनपद सीईओ कार्यालय में पहुंचकर पंकज दारोतिया के साथ मारपीट की है. हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
सीआईओ ने भाजपा नेता के अतिक्रमण के खिलाफ लिया था एक्शन
गौरतलब है पीड़ित जनपद सीईओ पंकज दरोतिया की शिकायत के अनुसार उन्होंने भाजपा नेता दीपक तिवारी द्वारा चोरल गांव में एक नाले पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था और उन पर किया गया हमला इसी कार्रवाई की प्रतिक्रिया हो सकती है. फिलहाल मामले पर पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-“पापा, मैं ठीक हो जाऊंगी ना?” बेटी के सवालों से लाचार पिता की मदद के लिए सरकार ने बढ़ाया हाथ!
ये भी पढ़ें-वीडियो में ASI ने ऐसा क्या कहा कि चली गई नौकरी, शराब के नशे में दोस्तों के साथ किया था बड़ा खुलासा!
तीखी बहस के बाद भाजपा नेता ने जनपद सीईओ से मारपीट की
महू पुलिस थाने के प्रभारी राहुल शर्मा ने बताया कि कालाकुंड के सरपंच शिव दुबे, जनपद पंचायत सदस्य उमेश ओसारी और स्थानीय दुकानदार और भाजपा नेता दीपक तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि दुबे, ओसारी व 6 अन्य लोगों के साथ भाजपा नेता ने तीखी बहस के बाद उनके साथ मारपीट की.
भाजपा नेताओं के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुआ FIR
थाना प्रभारी शर्मा ने कहा कि आरोपी तिवारी, दुबे, ओसारी और 6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हमला और सरकारी काम में बाधा डालने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, क्योंकि शिकायतकर्ता अनुसूचित जाति समुदाय से हैं.