विज्ञापन

MP News: कांग्रेस प्रदेश अक्ष्यक्ष जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, फिर इन वारदातों को दिया अंजाम

Indore News: बदमाशों ने सबसे पहले घर का पावर सप्लाई बंद किया, ताकि न कैमरे देख सकें, न कोई पड़ोसी चौंक सके. अंधेरे का परदा डालते ही उन्होंने सीधे ऑफिस का रुख किया. इसके बाद दराज़ें तोड़ीं, पिर लॉकर खंगाले, पर हैरानी की बात ये रही कि ये मोबाइल फोन और कीमती सामान तक को छुआ तक नहीं. सवाल उठता है, क्या वे चोरी करने आए थे या किसी और मकसद से ?

MP News: कांग्रेस प्रदेश अक्ष्यक्ष जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, फिर इन वारदातों को दिया अंजाम

इंदौर की बिजलपुर कॉलोनी की सन्नाटेदार गलियों में शुक्रवार की रात ऐसा मंजर था, मानो किसी फिल्म का सस्पेंस थ्रिलर चल रहा हो. रात के दो बजे, जब पूरा इलाका नींद में डूबा था, तभी नकाबपोशों का एक गिरोह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर की बिजली काटकर अंधेरे में घुस गया. नक़ाबों के पीछे छुपे चेहरे वाले पांच से ज्यादा बदमाश जब हरकत को अंजाम दे रहे थे, तो उनके कदमों की आहट से पूरी कॉलोनी थर्रा गई.

बदमाशों ने सबसे पहले घर का पावर सप्लाई बंद किया, ताकि न कैमरे देख सकें, न कोई पड़ोसी चौंक सके. अंधेरे का परदा डालते ही उन्होंने सीधे ऑफिस का रुख किया. इसके बाद दराज़ें तोड़ीं, पिर लॉकर खंगाले, पर हैरानी की बात ये रही कि ये मोबाइल फोन और कीमती सामान तक को छुआ तक नहीं. सवाल उठता है, क्या वे चोरी करने आए थे या किसी और मकसद से ?

इलाक़े में दो घंटे तक घूमते रहे

हालांकि, मोहल्ले में सिर्फ पटवारी का घर ही नहीं, गिरोह ने पड़ोस में रहने वाले पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अफसर नरेंद्र दुबे और आर्य परिवार के घरों में भी सेंधमारी की कोशिश की. इन लोगों ने खिड़कियों की जालियां काटी, फिर घुसपैठ की कोशिशें की. नकाबपोश आराम से दो घंटे से ज़्यादा तक इलाक़े में घूमते रहे.

पड़ोसी के कैमरे में कैद हुई घुसपैठ

पटवारी के घर पर लगे कैमरे अंधेरे के आगे बेबस हो गए, लेकिन पड़ोसी नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के कैमरों में कुछ साये कैद हुए. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नकाबपोश पटवारी के घर में दाखिल हुए थे. ये तस्वीरें अब पुलिस की सबसे बड़ी कड़ी हैं.

यह भी पढ़ें- Indore News: चूहों के काटने के बाद मारे गए नवजात के परिजनों ने खोली अस्पताल की पोल, बताई ये सच्चाई

पुलिस सूत्रों का इशारा कुख्यात टांडा गैंग की तरफ़ है. यही गैंग पहले भी राजेंद्र नगर, राऊ और तेजाजी नगर में वारदातें कर चुका है. पुलिस ने इस गैंग के कई लोगों को पकड़ा भी था, लेकिन आधे से ज्यादा अब जमानत पर बाहर हैं. 

यह भी पढ़ें- Tiger Attack: भोपाल में दो स्टूडेंट्स पर बाघ का हमला; आए गंभीर घाव, यहां हुआ था टाइगर से आमना-सामना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close