विज्ञापन

देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में 11 मौतों का गुनहगार कौन? जांच रिपोर्ट में हुआ हैरतअंगेज खुलासा!

Indore Death: इंदौर के भगीरथपुरा में 11 लोगों की मौत को लेकर आए शुरूआती जांच रिपोर्ट में हादसे के लिए मिलावटी और दूषित पानी की ओर इशारा किया गया है. इंदौर डीएम शिवम वर्मा ने बताया कि अब तक 13 और नए मरीज भी सामने आए है, जबकि कई पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं. 

देश के स्वच्छतम शहर इंदौर में 11 मौतों का गुनहगार कौन? जांच रिपोर्ट में हुआ हैरतअंगेज खुलासा!
SHOCKING TRUTH REVEALLED IN INVESTIGATION REPORT OF 11 DEATHS IN CONTAMINATED WATER DEATH IN INDORE

 Indore Contaminated Water Death Case: इंदौर में 11 लोगों की मौत मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में मौत की वजह का खुलासा किया गया है. जांच रिपोर्ट में 11 लोगों की मौत की वजह को लेकर हैरतअंगेज खुलासे किए गए हैं. शुरूआती जांच रिपोर्ट में करीब एक दर्जन लोगों की मौत के पीछे मिलावटी और दूषित पानी की ओर इशारा किया गया है.

इंदौर के भगीरथपुरा में 11 लोगों की मौत को लेकर आए शुरूआती जांच रिपोर्ट में हादसे के लिए मिलावटी और दूषित पानी की ओर इशारा किया गया है. इंदौर डीएम शिवम वर्मा ने बताया कि अब तक 13 और नए मरीज भी सामने आए है, जबकि कई पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं. 

ये भी पढ़ें-New Year Eve: नववर्ष पर नशे में डूबा जिला सरगुजा, यहां हैप्पी न्यू ईयर बोलकर 93 लाख की शराब गटक गए लोग

डीएम के खुलासे के बाद सरकार ने मंगवाई मामले की डिटेल रिपोर्ट 

गौरतलब है कि देश के स्वच्छतम शहर में शुमार इंदौर के लिए यह बहुत चौंकाने वाला मामला है, जहां दूषित पानी पीने के कारण अब तक 11 लोग जान गंवा चुके हैं. इंदौर डीएम शिवम वर्मा के खुलासे के बाद अब सरकार ने मामले में डिटेल रिपोर्ट भी मंगवाई है. हालांकि अभी भी प्रशासनिक तौर पर 4 लोगों के ही मौत का आंकड़ा सामने आया है.

अभी 13 नए मरीज सामने आए हैं, घर-घर हो रही मरीजों की पड़ताल

इंदौर जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम को एक प्वाइंट मिला था, जहां से पाइपलाइन में पानी दूषित हुआ था. कलेक्टर ने बताया कि वहां पाइपलाइन के रिपेयर काम किया गया था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई जारी है और आगे कही भी लीकेज मिलता है तो उसे भी सही किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक संक्रमित 13 नए मरीज सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें-कौन हैं पूर्व नेवी ऑफिसर पूर्णेन्दु तिवारी, एक बार फिर कतर में हुए गिरफ्तार, सामने आई बहन ने PM से लगाई गुहार

शुरूआती रिपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए इंदौर कलेक्टर ने बताया प्रारंभिक रिपोर्ट पानी में मिलावट और दूषित होना बता रही है, लेकिन डिटेल रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. उन्होने आगे बताया कि नगर निगम को एक पॉइंट मिला था, जहां से पाइपलाइन में पानी दूषित हुआ था.

ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा

गंदे पानी से संक्रमण फैला, संक्रमण फैलने से गई लोगों की जान

उल्लेखनीय है एमजीएम ने मामले में सौंपे रिपोर्ट में बता चुकी है कि गंदे पानी की वजह से लोगों की जान गई है. उसी से उनमें संक्रमण फैला था. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है. इसके अलावा जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं, वह भी दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हुए,  जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ी है.

मेडिकल कॉलेज लैब में हुई घरों से लिए पानी के सैंपल की जांच

सीएमएचओ माधव हसानी ने बताया कि पाइप लाइन में लीकेज की वजह से पानी प्रदूषित हुआ है. पानी में किस लेवल का दूषित था, इसके बारे में अधिकारी ही बता पाएंगे. उन्होंने बताया कि घरों से लिए पानी के सैंपल की जांच मेडिकल कॉलेज की लैब में हुई थी. प्रदूषित पानी से फैले संक्रमण के बाद से ही टीम ने उपचार करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-Success Story: सिक्योरिटी गार्ड की किस्मत ने मारी पलटी, MPPSC परीक्षा क्रैक कर रच दिया इतिहास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close