
Indore MLA Golu Shukla Son Surrender: मध्य प्रदेश के देवास माता टेकरी में जबरन पट खुलवाने और पुजारी से मारपीट मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने इस मामले में विधायक के बेटे और उसके 9 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद इन सभी ने मंगलवार की शाम को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद पाश्चाताप भी किया.
पुलिस ने अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार, देवास के जीतू रघुवंशी, सचिन और प्रशांत के खिलाफ कार्रवाई की. रुद्राक्ष के साथ उनके चार अन्य साथी भी थाने पहुंचे.
एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पांच लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. इनमें अमन, लोकेश, मनीष, अनिरुद्ध और रुद्राक्ष शामिल हैं. इधर मंगलवार को विधायक के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला के माता टेकरी पर पहुंचकर पुजारियों से माफी मांगने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चलने लगी. जिसके बाद देर शाम विधायक के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला,अनिरुद्ध पंवार,अमन शुक्ला,लोकेश चांदवानी,मनीष तेजवानी ने कोतवाली थाने पर सरेंडर कर दिया.सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई.
ये है मामला
बता दें कि विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की रात करीब 12.40 बजे एक दर्जन वाहनों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे. मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की. इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ. शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई. मुझे धमकाया गया. घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे.
ये भी पढ़ें
पाश्चाताप के लिए किया ये काम
जमानत मिलने के बाद विधायक पुत्र अपने साथियों के साथ माता टेकरी मंदिर पहुंचे. मां तुलजा भवानी की पूजा अर्चना की. इसके बाद छोटी माता मां चामुंडा माता के मंदिर गए मां की पूजन पाठ की. पूजन पाठ के बाद मां चामुंडा के पुजारी और पुजारी पुत्र ने विधायक पुत्र को पुष्प माला पहनाई. दोनों एक दूसरे के गले लगे. माता के जयकारे लगाए इसके बाद विधायक पुत्र मीडिया से बगैर बात करें इंदौर की ओर रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें भालू के साथ भयानक क्रूरता, ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पा कर मार डाला, अफसर बोले- आजीवन कारावास का है प्रावधान