विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

इंदौर: निगम की कचरा गाड़ी पर रील बनाना महंगा पड़ा, अधिकारियों ने की थाने में शिकायत

रील बनाकर सोशल मीडिया पर हिट होने वाले युवाओं द्वारा रील बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सामने आया, जब कचरा गाड़ी के साथ रील बनाना युवाओं को भारी पड़ गया. पुलिस से इस मामले में शिकायत की गई है.

इंदौर: निगम की कचरा गाड़ी पर रील बनाना महंगा पड़ा, अधिकारियों ने की थाने में शिकायत

इंदौर: सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए  देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की कचरा गाड़ी का इस्तेमाल करना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया, जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया. इसके बाद नगर निगम के महापौर ने इस मामले की शिकायत कर दी.

विजय नगर थाने में नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा एक आवेदन दिया गया है. अब पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है. दरअसल, इंदौर के जोन 7 में कचरे के वाहन के साथ एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला का इस मामले में सबसे पहले बयान आया और उन्होंने इस वीडियो पर आपत्ति जताई. साथ ही कहा कि नगर निगम की कचरा गाड़ी के साथ ऐसा वीडियो बनाकर महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.

दरअसल, वीडियो में नगर निगम की कचरा गाड़ी के साथ युवाओं द्वारा जो वीडियो बनाया गया है. उसमें 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' बजाया गया और युवती को गाड़ी में बैठाकर युवक ले जा रहा है, जिसे कहा यह जा रहा है कि यह महिलाओं का अपमान है. इसके बाद नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बयान जारी कर कहा कि बनाना तो आम बात है. लेकिन नगर निगम की कचरा गाड़ी का इस्तेमाल कैसे हुआ.

डीसीपी इंदौर अभिषेक आनंद डीसीपी इंदौर ने बताया कि पूरे मामले में आवेदन की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. लेकिन आवेदन के बाद से ही सोशल मीडिया  पर फेमस युवक-युवतियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है जो कि आने वाले दिनों पर उन पर प्रकरण भी दर्ज हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-

'नेहरू, पटेल और अंबेडकर ने किया था दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का विरोध' : लोकसभा में अमित शाह

लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच पास हुआ दिल्ली सेवा बिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close