विज्ञापन

लोकायुक्त ने JE को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, बिजली कनेक्शन लगाने के बदले मांगी थी घूस

Indore Lokayukta and Police: इंदौर की लोकायुक्त टीम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी जेई बिजली कनेक्शन लगाने के लिए रिश्वत मांग रहा था,

लोकायुक्त ने JE को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, बिजली कनेक्शन लगाने के बदले मांगी थी घूस

JE Taking Bribe: इंदौर की लोकायुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जूनियर इंजीनियर (JE, जेई) को गिरफ्तार किया है. आरोपी बिजली का कनेक्शन लगाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. पीड़ित ने आरोपी जेई के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत कर दी. फिर टीम ने फंसाने के लिए एक योजना बनाई. बता दें कि लोकायुक्त के महानिदेशक योगेश देशमुख ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दे दिए हैं.

इंदौर रोजमोहल्ला के पंचमूर्ति नगर के रहने वाले सूर्यकांत सोनोने (37) ने विष्णु प्रसाद चौहान से उनका गोदाम-101, 14 किराये पर लिया था, जो इंदौर के ही नलिया बाखल इलाके में है. सूर्यकांत को गोदाम में स्टीम मशीन का भी संचालन करा था, जिसके लिए 10 किलोवाट के बिजली कनेक्शन की जरूरत थी.

सरकारी फीस के अलावा मांगे 10 हजार

कनेक्शन के लिए उन्होंने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के सुभाष चौक में स्थित झॉनल कार्यालय में संपर्क किया, जहां जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर से मुलाकात हुई. इस दौरान शैलेंद्र ने बिजली कनेक्शन के लिए 40,000 रुपये सरकार की फीस बताई. साथ ही उसने अलग से 10,000 रुपये रिश्वत भी मांगी.

एसपी से की शिकायत

रिश्वत मांगने पर सूर्यकांत ने शैलेंद्र की शिकायत इंदौर के लोकायुक्त के साथ ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश सहाय से की. लोकायुक्त और पुलिस को जांच में रिश्वत का पता चला. इसके बाद गुरुवार के दिन जेई को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई. योजना के अनुसार, जेई को लोकायुक्त और पुलिस ने 10 हजार रुपये लेते ट्रेप कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) के तहत मामला दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें- MP में धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी और बलराम जयंती; CM ने श्रीकृष्ण पर्व व हलधर महोत्सव पर ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close