
Krishna Janmashtami 2025: मध्य प्रदेश में 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी. इन कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव के संबंध में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि "इस अवसर (जन्माष्टमी और बलराम जयंती) पर पूरे प्रदेश में बलराम एवं श्रीकृष्ण के प्रसंगों, उनके अवदान और लोक कल्याणकारी जीवनगाथा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. विभिन्न चिन्हित मंदिरों में भक्तिमय कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में स्थानीय साहित्य, सामाजिक एवं सांस्कृति संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा." सीएम ने श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाये.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं बलराम जयंती की तैयारियों की समीक्षा
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 6, 2025
महत्वपूर्ण बिंदु
👉14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh@minculturemp@TrustsReligious#MadhyaPradesh… pic.twitter.com/JTgD4tJkun
ऐसी है तैयारी
इस बैठक में बताया गया कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेश में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम होंगे. इसके लिए गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया है. प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के चरण जिन स्थानों पर पड़े और उनके जीवन के विशेष प्रसंग जहां घटित हुए, ऐसे सभी संबंधित स्थान पावन हैं. इस नाते इन स्थानों पर भी जन रुचि के अनुरूप प्रभावी कार्यक्रम होंगे. इन स्थानों में सांदीपनि आश्रम उज्जैन, नारायणा धाम, अमझेरा, जामगढ़, जानापाव आदि शामिल हैं.
CM हाउस में भी होगा विशेष कार्यक्रम
भोपाल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अनेक जिलों के बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप में एक मंच पर आएंगे. जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री निवास में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों के आयोजन से संस्कृति और पर्यटन विभाग के सौजन्य से विभिन्न कलाकार भी जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Janmashtami: किस दिन पड़ रही है जन्माष्टमी? कान्हा की पूजा का शुभ मुहूर्त जानिए यहां
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Stamp Duty Hike in MP: सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी! PCC चीफ ने CM मोहन यादव को लिखी चिट्ठी
यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद