
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में महंगी चार पहिया गाड़ी से करीब 436 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गांजे की यह खेप आंध्रप्रदेश से मध्यप्रदेश के रास्ते राजस्थान भेजी जा रही थी और मादक पदार्थों के काले बाजार में इसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें- BJP पदाधिकारी की हत्या के मामले में शव तलाशने मध्य प्रदेश पहुंचे नागपुर पुलिस के दो दल
एनसीबी अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की पक्की सूचना पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानपुर के पास स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) श्रेणी की एक महंगी गाड़ी को रविवार को रोका गया. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पंजीकृत इस गाड़ी की तलाशी करने पर उससे लगभग 436 किलोग्राम गांजा मिला.
अधिकारी ने बताया कि गांजे की यह खेप आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से रवाना की गई थी और इसे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ पहुंचाया जाना था.
उनके मुताबिक आंध्र प्रदेश और उड़ीसा की सीमाओं के पास नक्सलियों के प्रभाव वाले दुर्गम क्षेत्रों में गांजे की अवैध खेती की जाती है और वहां से इस नशीले पदार्थ को तस्करी के जरिये देश भर में पहुंचाने की कोशिश की जाती है.
ये भी पढ़ें- रतलाम: पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी महिला, ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में उगाए गए गांजे को तस्करों द्वारा मध्यप्रदेश के रास्ते अलग-अलग राज्यों में भेजे जाने की कोशिश के मामलों का पहले भी भंडाफोड़ किया जा चुका है.