विज्ञापन

Fake Note Factory: होटल के कमरे में चल रही थी नकली नोट छापने की फैक्ट्री, ऐसे फूट गया पूरा भंडा

Fake Note Printing Factory: मध्य प्रदेश के इंदौर की एक होटल में नकली नोट छापने का काम चल रहा था. खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Fake Note Factory: होटल के कमरे में चल रही थी नकली नोट छापने की फैक्ट्री, ऐसे फूट गया पूरा भंडा

Farji Note Printing Factory In Hotel Room: इंदौर के एक होटल के कमरे में पिछले दिनों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक नकली नोटों की फैक्ट्री चला रहे थे.खुलासा तब हुआ, जब होटल स्टाफ को शक हुआ और उसने मास्टर चाबी से रूम खोला जिसके बाद जो नजारा दिखा, वह चौंकाने वाला था. कमरे में प्रिंटर, लेमिनेटर, कम्प्यूटर और लाखों के नकली नोट बिखरे हुए थे थे. 

ये भी पढ़ें 

ऐसे मिला आइडिया

सूचना मिलने पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया. जिसमें छिंदवाड़ा का अब्दुल शोएब उर्फ छोटू (25) आर्ट एंड डिजाइन से ग्रेजुएट है. वह लंबे समय से बेरोजगार था, पिता पर बड़ा कर्ज था. उसने ऑनलाइन फर्जी करेंसी से जुड़े ग्रुप्स खंगालना शुरू किए और यहीं उसकी पहचान द्वारका (गुजरात) के मयूर चम्पा से हुई. जिसने फिल्म 'फर्जी' देखने के बाद नकली नोट छापने का आइडिया सोचा था.

वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मीडिया से जुड़े बेरोजगार साथी शोएब ने रईस खान और प्रफुल्ल कोरी जैसे साथियों को अपने साथ जोड़ा, जो या तो मामूली काम करते थे या बिल्कुल बेरोजगार थे. बाद में भोपाल के आकाश घारु और मेडिकल स्टोर संचालक शंकर चौरसिया भी इस रैकेट से जुड़ गए. सारा नेटवर्क फेसबुक के जरिए जुड़ा था.

 सॉफ्टवेयर, हाई क्वालिटी प्रिंटर, लेमिनेशन मशीन, बटर पेपर, कटिंग टूल्स और अन्य उपकरण खरीदने के बाद नकली नोट छापने का काम शुरू किया. जिसमें काफी हद तक नोट छापने में कामयाब भी हो गए थे. लेकिन एक होटल कर्मचारी की सूझबूझ की वजह से नकली नोट छापने वाले पुलिस गिरफ्त में आ गए.

ये भी पढ़ें पैसों और गहनों से भरा ब्रीफकेस लेकर जनसुनवाई में पहुंच गया रिटायर्ड फौजी, अफसरों के बीच मचा हड़कंप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close