विज्ञापन
Story ProgressBack

Indore: 125 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में फरार इंजीनियर UP से गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर छिपा था 25 हजार का इनामी

Indore Municipal Corporation fraud: इंदौर नगर निगम के ड्रेनेज फर्जी बिल घोटला मामले के मुख्य आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने यूपी के एटा से गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

Indore: 125 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में फरार इंजीनियर UP से गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर छिपा था 25 हजार का इनामी
ड्रेनेज फर्जी बिल घोटला मामले में आरोपी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर गिरफ्तार.
इंदौर (मध्यप्रदेश):

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) में ड्रैनेज के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपये का घोटाला (Indore Nagar Naigam Ghotala) करने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुख्य आरोपी इंजीनियर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा से गिरफ्तार किया है. आरोपी इंदौर से फरार होकर उत्तर प्रदेश में अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था, लेकिन मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे खोज निकाला. बता दें कि फरार आरोपी पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था.

UP के एटा से गिरफ्तार किया गया फरार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर

इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में निलंबित और फरार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को  पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है. बता दें कि इंदौर के गुलाब बाग स्थित कॉलोनी से वह इस फर्जी बिल घोटाले में नाम आने के बाद से फरार हो गया था. हालांकि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से कई जगह दबिश दे रही थी, लेकिन वो हाथ नहीं आ रहा था. वहीं इंदौर के पांच थानों की एक स्पेशल टीम बनाई गई जिसके बाद आरोपी अभय राठौर को गिरफ्तार किया गया.

8 अन्य आरोपियों की हो चुका है गिरफ्तारी

इससे पहले इस मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इन सभी आरोपियों पर 5 हजार और 10 हजार का इनाम घोषित था.

डीसीपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि नगर निगम के कार्यपालन इंजीनियर अभय राठौर को उत्तरप्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और उसे पुलिस हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि राठौर नगर निगम के ड्रेनेज विभाग में लम्बे समय तक पदस्थ रहे हैं.

ये भी पढ़े: Mothers Day 2024: 'ये आईना हमें बूढ़ा नहीं...' मदर्स डे पर मां को समर्पित करें ये खूबसूरत शायरियां

53 करोड़ रुपये के फर्जी बिल किये गए थे पेश

पांडे ने बताया कि राठौर ने कुछ ठेकेदारों से मिलीभगत करके शहर में सीवर लाइन बिछाने के नाम पर उन्हें करोड़ों रुपये के फर्जी बिलों का भुगतान करा दिया, जबकि हकीकत में ये लाइन कभी बिछाई ही नहीं गई थीं.

उन्होंने बताया,‘पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि सीवर लाइन बिछाने के नाम पर नगर निगम में 53 करोड़ रुपये के फर्जी बिल पेश किए गए और इनके बदले 29 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. जांच में इस घोटाले का आंकड़ा बढ़ सकता है.'

डीसीपी ने बताया कि फर्जी बिल घोटाले में चार ठेकेदारों और चार नगर निगम कर्मियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़े: Kanker City Bus: कांकेर में दम तोड़ रही सिटी बस की योजना, रखरखाव के अभाव में कई गाड़ियां हुईं कबाड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
Indore: 125 करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में फरार इंजीनियर UP से गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर छिपा था 25 हजार का इनामी
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;