Indore Crime News: इंदौर (Indore) में नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) ने कार्रवाई करते हुए एक विदेशी युवती को 31 ग्राम कोकीन पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है. यह पहली बार है जब शहर में कोकीन सप्लाई रैकेट (Cocaine Supply Racket) का पर्दाफाश हुआ है. कोकीन जैसे महंगे और अत्यंत घातक नशे (Drugs) की मौजूदगी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. कार्रवाई मुखबिर की पक्की सूचना पर की गई, जिसके बाद टीम ने ऑपरेशन चलाकर अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन की कड़ियां उजागर की हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
कहां की है युवती?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला लिंडा पिता अनाबा 25 वर्ष है, जो अफ्रीकी देश कोटे द'आइवोर की निवासी है. वह भारत में स्टूडेंट वीजा पर आई थी, लेकिन वीजा का गलत उपयोग करते हुए नालासोपारा (मुंबई) में रह रही थी. वहीं से वह देश के बड़े महानगरों में कोकीन की सप्लाई करने के संदेह में नारकोटिक्स विंग की रडार पर थी. टीम को इनपुट मिला था कि वह इंदौर में किसी खरीदार से संपर्क करने वाली है. इसी सूचना पर विशेष निगरानी रखी गई और उसे इंदौर में दबोच लिया गया.
टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि स्टूडेंट वीजा पर आने वाले विदेशी नागरिकों का ड्रग रैकेट में उपयोग कैसे किया जा रहा है. गिरफ्तारी को लेकर शहर में नशे के बड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए अहम सफलता माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें : 10वीं बार नीतीश कुमार; बिहार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, ऐसी है तैयारी
यह भी पढ़ें : Apple Care Plus Coverage: भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पल केयर प्लस कवरेज की सुविधा शुरू, जानिए इसके फायदे
यह भी पढ़ें : Naxal Mukt Abhiyan: 18वां सुरक्षा कैंप स्थापित, अबूझमाड़ में ध्वस्त किया गया नक्सल स्मारक
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: कोयंबटूर से अन्नदाताओं को सौगात; पीएम मोदी के हाथों 9 करोड़ किसानों 2-2 हजार रुपये