विज्ञापन

Indore City bus Fare: महंगाई की एक और मार, इंदौर में सिटी बसों के किराये में भारी इजाफा; 30 की जगह अब देने होंगे 40 रुपये

Indore City bus fares increased: मध्य प्रदेश के इंदौर में सिटी बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. अब 1.5 किमी तक सफर करने पर किराया 5 रुपये देना होगा. बता दें कि शहर में 400 बसों में रोजाना 2.5 लाख यात्री सफर करते हैं. ऐसे में अब इन यात्रियों के जेब पर बोझ बढ़ गया है.

Indore City bus Fare: महंगाई की एक और मार, इंदौर में सिटी बसों के किराये में भारी इजाफा; 30 की जगह अब देने होंगे 40 रुपये

City bus fares increased in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में सिटी बसों  (City Bus) से सफर करना अब महंगा हो गया है. पहले 4 किलोमीटर तक सफर पर किराया 10 रुपये लगते थे अब वहां 15 रुपये चुकाना होगा. नई दरें रविवार से लागू कर दिया है. वहीं न्यूनतम दो किमी तक सफर करने पर 10 रुपये, जबकि 28 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर 40 रुपये किराया देना होगा. 

दरअसल, इंदौर में चलने वाली सिटी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) ने बैठक में सिटी बसों का किराया बढ़ाने का फैसला किया गया, जिसे रविवार से लागू कर दिया गया है. अब तक न्यूनतम 2 किमी तक सफर करने पर पांच रुपये किराया लगता था, लेकिन अब 1.5 किमी तक सफर तय करने पर पांच रुपये बतौर किराया देना होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

30 की जगह चुकाने पड़ेंगे 40 रुपये

यात्री को 22.1 किमी से अधिक का सफर करने पर 30 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन नए किराए के अनुसार अब 40 रुपये चुकाने होंगे.

2.5 लाख यात्री रोज यात्रा करते हैं

शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें से 40 इलेक्ट्रिक, बीआरटीएस में 29 सीएनजी, 30 इलेक्ट्रिक और बाकी सिटी बसें सम्मिलित हैं. वहीं प्रतिदिन लगभग 2.5 लाख यात्री इन बसों से सुविधा का लाभ लेते हैं.

ये भी पढ़े: Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश से मथुरा तक... तस्वीरों में देखें कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक में लिया गया ये फैसला

बता दें कि रविवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक हुई. इस बैठक में इंटर सिटी, इंट्रा सिटी और इंटर स्टेट बसों के संचालन और प्लानिंग पर चर्चा की गई.  यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने, ड्राइवर व कंडक्टर के व्यवहार, बसों की शेड्यूलिंग, यात्री पास, बसों की पार्किंग सहित सिस्टम को सेल्फ सस्टेनेबेल बनाने पर भी बात हुई. 

ये भी पढ़े: मोहन यादव का चंदेरी में करोड़ों का सौगात, फिर भोपाल-उज्जैन में जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल; यहां जानिए CM का पूरा शेड्यूल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP में मानवाधिकार आयोग को 'अधिकार कब'? 21 महीने से अध्यक्ष नहीं, 4.7 हजार शिकायतें पेडिंग
Indore City bus Fare: महंगाई की एक और मार, इंदौर में सिटी बसों के किराये में भारी इजाफा; 30 की जगह अब देने होंगे 40 रुपये
Jabalpur Vedika Thkur Murder Case Dr. Amit Khare found guilty concealment facts and sentenced to six months imprisonment
Next Article
MP के इस डॉक्टर ने Murder केस का छिपाया सच! खुलासा हुआ तो कोर्ट ने दी ये सजा 
Close