City bus fares increased in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में सिटी बसों (City Bus) से सफर करना अब महंगा हो गया है. पहले 4 किलोमीटर तक सफर पर किराया 10 रुपये लगते थे अब वहां 15 रुपये चुकाना होगा. नई दरें रविवार से लागू कर दिया है. वहीं न्यूनतम दो किमी तक सफर करने पर 10 रुपये, जबकि 28 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर 40 रुपये किराया देना होगा.
दरअसल, इंदौर में चलने वाली सिटी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) ने बैठक में सिटी बसों का किराया बढ़ाने का फैसला किया गया, जिसे रविवार से लागू कर दिया गया है. अब तक न्यूनतम 2 किमी तक सफर करने पर पांच रुपये किराया लगता था, लेकिन अब 1.5 किमी तक सफर तय करने पर पांच रुपये बतौर किराया देना होगा.
30 की जगह चुकाने पड़ेंगे 40 रुपये
यात्री को 22.1 किमी से अधिक का सफर करने पर 30 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन नए किराए के अनुसार अब 40 रुपये चुकाने होंगे.
2.5 लाख यात्री रोज यात्रा करते हैं
शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है, जिसमें से 40 इलेक्ट्रिक, बीआरटीएस में 29 सीएनजी, 30 इलेक्ट्रिक और बाकी सिटी बसें सम्मिलित हैं. वहीं प्रतिदिन लगभग 2.5 लाख यात्री इन बसों से सुविधा का लाभ लेते हैं.
ये भी पढ़े: Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश से मथुरा तक... तस्वीरों में देखें कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक में लिया गया ये फैसला
बता दें कि रविवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की बैठक हुई. इस बैठक में इंटर सिटी, इंट्रा सिटी और इंटर स्टेट बसों के संचालन और प्लानिंग पर चर्चा की गई. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने, ड्राइवर व कंडक्टर के व्यवहार, बसों की शेड्यूलिंग, यात्री पास, बसों की पार्किंग सहित सिस्टम को सेल्फ सस्टेनेबेल बनाने पर भी बात हुई.