BJP MLA Golu Shukla's Son Grand Wedding: मध्य प्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर (Indore) से बीजेपी विधायक (BJP) गोलू शुक्ला (Golu Shukla) के बेटे आंजनेश की शादी में 70 लाख की आतिशबाजी फूंकने की खबरें वायरल (Viral Video) हैं. वहीं खजराना मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir Indore) में वर और वधू के एक दूसरे को वरमाला पहनाकर नए जीवन की शुरुआत करने को लेकर भी हंगामा मचा हुआ है. इन सबके बीच आज मध्य प्रदेश विधान सभा के विशेष सत्र में गोलू शुक्ला पहुंचे, इस दौरान NDTV ने उनसे बेटे की शादी को लेकर सवाल पूछे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
पहले देखिए शादी का वायरल वीडियो
पटाखों पर क्या बोले?
बेटे की वरमाला के दौरान 70 लाख के पटाखे फोड़ने पर बोले इंदौर विधानसभा 3 के विधायक गोलू शुक्ला ने कहा “इस तरह की कोई बात नहीं है. बच्चों की शादी थी तो पटाखे फोड़े गए. 70 लाख के हो या 70 करोड़ के - इसका कोई मतलब नहीं है. हम तो लड़की वालों के यहाँ बारात लेकर गए थे. लड़की वालों ने हमारा इतने अच्छे से स्वागत किया यह अच्छी बात है. रही प्रदूषण की बात तो पर्यावरण की शुद्धि के किए इंदौर में लाखों पेड़ पौधे हम लगा रहे हैं, पर्यावरण बहुत शुद्ध है.
मंदिर के मामले में क्या कुछ कहा?
मंदिर के गर्भगृह में वरमाला करने को लेकर उन्होंने कहा कि “सब मंदिर जाते हैं दर्शन करने भगवान का आशीर्वाद लेने, कभी भी इसे लेकर इश्यू नही हुआ है.”
क्या है मामला?
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से भाजपा विधायक राकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला चर्चा में हैं. इंदौर में उनके बेटे अंजनेश की शादी में 70 लाख के पटाखे जलाने समेत करोड़ों रुपये खर्च होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा, इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में प्रतिबंध के बाद भी नवविवाहित दंपति ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, जिसको लेकर भी राज्य में राजनीति गरमा गई.
यह भी पढ़ें : Jashpur Rape Case: इलाज के बहाने जंगल ले जाकर युवती से दुष्कर्म; आरोपी को भेजा गया जेल
यह भी पढ़ें : Road Accident: उमरिया में दर्दनाक हादसा; सड़क पर बेकाबू हुई कार, 3 दोस्तों की मौत 2 गंभीर
यह भी पढ़ें : 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप; MP शूटिंग अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने नए रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड
यह भी पढ़ें : IT Raid: कटनी में आयकर विभाग की दबिश; इनके यहां 50 सदस्यों की टीम का छापा, जानिए पूरा मामला