विज्ञापन

Indore Airport Rat Bite Case: इंदौर एयरपोर्ट में चूहे काटने की घटना पर एक्शन, डॉक्टर पर गिरी गाज

Indore Airport Rat Bite Case: एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि "‘हमें पता चला है कि चूहे के काटने से घायल यात्री के साथ चिकित्सक ने असंवेदनशील बर्ताव किया था, हालांकि मरीज के प्रति चिकित्सक का रवैया अशिष्ट नहीं था. हमने संबंधित अस्पताल से कहा है कि वह इस चिकित्सक को हटाकर किसी दूसरे चिकित्सक को हवाई अड्डा परिसर में नियुक्त करे.''

Indore Airport Rat Bite Case: इंदौर एयरपोर्ट में चूहे काटने की घटना पर एक्शन, डॉक्टर पर गिरी गाज
Indore airport Rat Bite Case: इंदौर एयरपोर्ट में चूहे काटने की घटना पर एक्शन, डॉक्टर पर गिरी गाज

Indore Airport Rat Bite Case: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर चूहे के काटने से घायल एक यात्री के साथ कथित तौर पर असंवेदनशील बर्ताव के कारण नाराज हवाई अड्डा प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को इस परिसर में नियुक्त चिकित्सक को हटाए जाने का फैसला किया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि चूहा कांड के बाद हवाई अड्डे पर कीट नियंत्रण के ठेके वाली एक निजी एजेंसी की भी जिम्मेदारी तय करते हुए उस पर जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से बेंगलुरु जा रहे एक पुरुष यात्री को मंगलवार को स्थानीय हवाई अड्डे के प्रस्थान क्षेत्र में चूहे ने काट लिया था. यात्री की शिकायत के मुताबिक, चूहा अचानक उसकी पतलून में घुस गया था और उसे बाहर निकाले जाने की कोशिश के दौरान उसके पैर पर काट लिया था.

रैबीज का इंजेक्शन न मिलने पर हंगामा

यात्री ने इस घटना को लेकर हंगामा किया था और अपने एक निजी चिकित्सक की सलाह पर रैबीज का इंजेक्शन लगाए जाने की मांग की थी, लेकिन यह इंजेक्शन हवाई अड्डे के चिकित्सा कक्ष में कथित तौर पर उपलब्ध नहीं था.

हंगामे के बाद इस यात्री को हवाई अड्डे के चिकित्सक ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया था, उसके जख्म की मरहम-पट्टी की थी और उसे एंटीबायोटिक टेबलेट दी थी.

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि यह चिकित्सक तीसरे पक्ष के उस निजी अस्पताल से जुड़ा है जिसके साथ हवाई अड्डे का अनुबंध है.

उन्होंने बताया, ‘‘हमें पता चला है कि चूहे के काटने से घायल यात्री के साथ चिकित्सक ने असंवेदनशील बर्ताव किया था, हालांकि मरीज के प्रति चिकित्सक का रवैया अशिष्ट नहीं था. हमने संबंधित अस्पताल से कहा है कि वह इस चिकित्सक को हटाकर किसी दूसरे चिकित्सक को हवाई अड्डा परिसर में नियुक्त करे.''

सेठ ने बताया कि हवाई अड्डा परिसर में कीट नियंत्रण के ठेके वाली निजी एजेंसी पर निविदा की शर्तों के मुताबिक 500 रुपये का पहला जुर्माना लगाया गया है और साफ-सफाई के ठेके से जुड़ी एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : Manual Scavenging: सीवर चेंबर में फिर हादसा: सफाई कर रहे तीन कर्मचारी हुए बेसुध, जानिए कैसे बचाया गया

यह भी पढ़ें : Dhamtari News: नगर निगम पिछले चार साल से नहीं जमा कर रहा बिजली बिल, 10 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा 'मीटर'

यह भी पढ़ें : Rail Missile System: पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल लॉन्च; DRDO ने कैसे किया कमाल, देखिए Video

यह भी पढ़ें : Antyodaya Diwas 2025: अंत्योदय व एकात्म मानववाद; पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जानिए उनका जीवन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close