Indian Railways Latest News: भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर लगे फूड स्टाल्स (Food Stalls) में पोहा, इडली, उपमा, बिरयानी, समोसा, ढोकला, कचौरी, ऑमलेट, आलू पराठा जैसे फूड प्रोडक्ट्स को लेकर लगातार शिकायत आ रही थी. जिसके बाद मंडल रेल प्रबंधक (DRM) देवाशीष त्रिपाठी के निर्देश में भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर एक विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में एक टीम बनायी गई, जिसमें स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) एके खरे, सहायक मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक फईम उद्दीन और केटरिंग इंस्पेक्टर शामिल थे. इस टीम ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया.
छापेमारी के दौरान एक्सपायर्ड सामग्री मिली
इस छापेमारी अभियान के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर मौजूद केटरिंग स्टालों से खराब गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ जब्त किए गए. जब्त सामग्री में बासी, समाप्ति तिथि पार किए हुए और अनियमित ढंग से संग्रहित खाद्य पदार्थ शामिल थे, जिनसे यात्रियों के स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो सकता था.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा “स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. खाद्य सुरक्षा में लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें : Indian Railways: दिव्यांगों के लिए जारी हुए इतने रियायती कार्ड, जानिए कैसे ले सकते हैं इसका लाभ
यह भी पढ़ें : कोहरे में Train सेफ्टी की टेशन अब नहीं! भोपाल मंडल ने लोको पायलट को दी है ये डिवाइस, जानिए इसके लाभ
यह भी पढ़ें : क्या है पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो अभियान? ऐसे समझिए इसकी पूरी ABCD
यह भी पढ़ें : MP में UCC पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच रार, जानिए किसने क्या कहा?