
Jabalpur Rewa New Trains: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा और जबलपुर से कुल तीन नई ट्रेन शुरू की गई है. जबलपुर से दो नई ट्रेनों की शुरुआत की गई. इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने वर्चुअल माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की वर्चुअल शामिल हुए. रीवा - पुणे एक्सप्रेस सहित, जबलपुर - रायपुर और भावनगर - अयोध्या ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. भावनगर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने, रीवा से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने, कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए.

ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
इन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
नई शुरू की गई ट्रेनों में एक रीवा से पुणे के लिए और दूसरी जबलपुर से रायपुर के लिए है. इन दोनों रूटों पर लंबे समय से यात्रियों की मांग थी, और अब इन ट्रेनों के शुरू होने से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. कार्यक्रम में जबलपुर सांसद आशीष दुबे, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि भी मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि यह जबलपुर के लिए एक नई शुरुआत है और जल्द ही शहर को रेलवे की और भी सुविधाएं मिलने वाली हैं.
पुणे - रीवा एक्सप्रेस की समय सारणी
पुणे से रीवा 20151 रीवा से पुणे 20152 रीवा से सुबह 11:00 रवाना हुई. इसके बाद यह ट्रेन नियमित रूप से रीवा से हर बुधवार सुबह 6:45 बजे पर चलेगी. दूसरे दिन गुरुवार को 9:45 बजे पर पुणे पहुंचेगी. वहीं, गुरुवार को यह ट्रेन दोपहर 3:45 बजे पर पुणे से चलकर दूसरे दिन शुक्रवार को शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी. 20 डब्बे की यह ट्रेन रीवा से पुणे का सफर 55 किलोमीटर की स्पीड से 27 घंटे में तय करेगी. पुणे से रीवा आते समय यह सफर 26 घंटे 15 मिनट में 56.76 की स्पीड से पूरा करेगी. रीवा से पुणे की दूरी 1495 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें :- यहां हर रोज दांव पर लगती हैं सैकड़ों जिंदगियां, 80 रुपये देकर डोंगी से नदी पार करते हैं ग्रामीण
दूसरी जबलपुर - रायपुर है. जिनकी समय सारणी, ट्रेन नंबर रेलवे के द्वारा जारी कर दिया गया है. रीवा से यह ट्रेन प्रति के बुधवार को सुबह 6:45 बजे पर चलेगी. 7:35 पर कटनी पहुंचेगी, 10:10 पर जबलपुर, कच्छपुर 11:10 पर, नैनपुर पहुंचने का समय होगा 12:43, बालाघाट 14:08, गोंदिया 15:30, नागपुर 18:20, वर्धा 19:42, अंकोला 22:37, भुसावल 0:40, मनमाड 3:15, कोपरगांव 4:27, अहमदनगर 6:37, ढूंढधार लाइन 8:08, पुणे 9:45, पुणे से यह ट्रेन 20151 नंबर बनकर गुरुवार दोपहर 15:15 बजे पर चलेगी.
ये भी पढ़ें :- रायपुर-जबलपुर नई एक्सप्रेस ट्रेन हुआ शुभारंभ, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, देखें पूरा शेड्यूल