भोपाल : वायुसेना अपनी 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल में अपना दमखम दिखाएगी. 30 सितंबर को यह नजारा बड़े तालाब, भोजताल पर देखने को मिलेगा. इस दौरान वायुसेना के फाइटर जेट से लेकर अटैक हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ते नजर आएंगे. यह पहली बार है जब भोपाल में एयरफोर्स डे पर इतनी बड़ी संख्या में विमान उड़ते नजर आएंगे. इस आयोजन के लिए भोपाल को इसलिए चुना गया है क्योंकि शहर के बड़े तालाब पर लोग इस नजारे को चारों ओर से देख पाएंगे. पिछले साल वायुसेना दिवस पर यह प्रदर्शन चंडीगढ़ में हुआ था.
भोपाल के आसमान में जो विमान नजर आएंगे वे आगरा और ग्वालियर जैसे दूर के हवाई अड्डों से उड़ान भरकर यहां पहुंचेंगे.
इस दौरान सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीम के कुछ बेहद हैरतअंगेज करतब भी देखने को मिलेंगे. 28 सितंबर से इस समारोह की फुलड्रेस रिहर्सल शुरू होगी, जबकि 26 और 27 सितंबर को फ्लाई पास्ट होगा.
यह भी पढ़ें : MCU के दीक्षांत समारोह में घर से लंच बॉक्स लेकर आएं, NSUI ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र
चार दिनों तक दिखेगा वायुसेना का जलवा
इसका मतलब है कि चार दिनों तक भोपाल के लोगों को आसमान में वायुसेना के विमानों का जलवा देखने को मिलेगा. मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. एस. चौधरी भी इसमें हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें : "शिवराज को तो मोदी जी का ही आर्शीवाद नहीं है, जनता क्या देगी?" NDTV से बातचीत में जीतू पटवारी ने कसा तंज
'युवाओं में पैदा होगा नया जोश'
रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने नागपुर में एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'भोपाल के लोग पहली बार वायुसेना की ताकत को इतने करीब से देख पाएंगे. इससे युवाओं में नया जोश पैदा होगा और लोगों का अपनी सेना पर भरोसा भी बढ़ेगा जो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश करती है. यह अग्निवीर के रूप में युवाओं के जुड़ने का एक माध्यम भी बनेगा.