
Gyan Post Service: केंद्र सरकार ने देश भर के पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिए शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों की डिलीवरी को किफायती बनाने के लिए एक नई सेवा ‘ज्ञान पोस्ट' (Gyan Post Service) की घोषणा की है. केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'ज्ञान पोस्ट' के विषय में राजपत्र अधिसूचना के प्रकाशन की घोषणा कर दी है. यह एक नई सेवा है जो संपूर्ण भारत में कम लागत में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पुस्तकों का वितरण करती है. यह सेवा देश के हर हिस्से में शिक्षा का समर्थन करने और शिक्षार्थियों तक पहुँचने के लिए भारतीय डाक की निरंतर प्रतिबद्धता दर्शाती है.
शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल है 'ज्ञान पोस्ट'!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 28, 2025
आज @IndiaPostOffice द्वारा डाक सेवाओं के माध्यम से शुरू हो रही उत्कृष्ट सेवा 'ज्ञान पोस्ट' के उद्घाटन का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस पहल के माध्यम से:
👉 डाक विभाग सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व की शिक्षा को बढ़ावा देगा,
👉… pic.twitter.com/6k1xEE0Zx8
क्यों पड़ी इसकी जरूरत?
शिक्षा एक सशक्त भविष्य का आधार है लेकिन सीखने के संसाधनों तक पहुँच भौगोलिक परिस्थिति या सामर्थ्य पर निर्भर नहीं होनी चाहिए. 'ज्ञान पोस्ट' को इस विश्वास के साथ सृजित गया है कि एक पाठ्यपुस्तक, एक मार्गदर्शिका पुस्तिका या एक सांस्कृतिक पुस्तक अंतिम छोर तक पहुंच सकती है , यहाँ तक कि सबसे दूरदराज के गाँव या कस्बे तक भी पहुंच सके.
Shri @JM_Scindia Ji announcing the publication of Gazette Notification for 'Gyan Post'
— Office Of JM Scindia (@Officejmscindia) April 28, 2025
📍New Delhi https://t.co/7zVDwy5yIE
प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने के लिए है ज्ञान पोस्ट सेवा : सिंधिया
इस अवसर पर माननीय संचार और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नई शिक्षा नीति और पाठ्यक्रम के अंतर्गत "ज्ञान पोस्ट" प्रत्येक व्यक्ति तक शिक्षा पहुंच सके यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण वितरण तंत्र के रूप में कार्य करता है.
'ज्ञान पोस्ट' के अंतर्गत भेजी जाने वाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्रियों को ट्रैक किया जा सकेगा और कम लागत के प्रभावी वितरण सुनिश्चित करने के लिए सतही माध्यम से परिवहन किया जा सकेगा. पैकेजों को 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए केवल 20 रुपए से शुरू होकर और 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 रुपए (लागू करों के अनुसार) बेहद सस्ती दरों पर भेजा जा सकता है.
कब से मिलेगी सेवा?
'ज्ञान पोस्ट' सेवा 1 मई, 2025 से पूरे भारत में सभी विभागीय डाकघरों में शुरू हो जाएगी. अधिक जानकारी निकटतम डाकघर या ऑनलाइन www.indiapost.gov.in पर उपलब्ध है .
क्या है खासियत?
- ‘ज्ञान पोस्ट' के तहत भेजी जाने वाली पुस्तकों और मुद्रित शैक्षिक सामग्रियों को ट्रैक किया जा सकेगा और लागत प्रभावी डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सरफेस मोड के माध्यम से परिवहन किया जा सकेगा.
- पैकेजों को बेहद किफायती दरों पर भेजा जा सकता है, 300 ग्राम तक के पैकेट के लिए केवल 20 रुपए से कीमत शुरू हो जाती है. वहीं, 5 किलोग्राम तक के पैकेट के लिए अधिकतम 100 रुपए कीमत रखी गई है.
- केवल गैर-वाणिज्यिक, शैक्षिक सामग्री ही ‘ज्ञान पोस्ट' के जरिए पोस्ट की जा सकेंगी.
- व्यावसायिक या वाणिज्यिक प्रकृति के प्रकाशन और विज्ञापन (आकस्मिक घोषणाओं या पुस्तक सूचियों के अलावा) वाले प्रकाशन इस सेवा के तहत स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
- मंत्रालय के अनुसार, प्रत्येक पुस्तक पर निर्धारित शर्तों के अनुसार मुद्रक या प्रकाशक का नाम होना चाहिए.
- 'ज्ञान पोस्ट' के माध्यम से, भारतीय डाक सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी स्थायी प्रतिबद्धता दर्शाता है, जिससे शिक्षा की खाई को पाटने में मदद मिलती है.
- भारतीय डाक सीखने के संसाधनों को अधिक सुलभ और किफायती बनाकर पूरे देश में व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाने का काम कर रहा है.
'ज्ञान पोस्ट' के अंतर्गत केवल गैर-वाणिज्यिक, शैक्षणिक सामग्री ही भेजी जा सकेगी. इस सेवा के अंतर्गत व्यावसायिक या वाणिज्यिक प्रकाशन, या विज्ञापन (आकस्मिक घोषणाओं या पुस्तक सूचियों के अलावा) वाले प्रकाशन स्वीकार नहीं किए जाएँगे. प्रत्येक पुस्तक पर निर्धारित शर्तों के अनुसार मुद्रक या प्रकाशक का नाम होना चाहिए. 'ज्ञान पोस्ट' के माध्यम से भारतीय डाक सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी स्थायी प्रतिबद्धता दर्शाता है, जिससे एक-एक किताब के माध्यम से शिक्षा दूरियां को कम करने में मदद मिलती है. शिक्षण संसाधनों को अधिक सुलभ और आसान बनाकर, भारतीय डाक पूरे देश में व्यक्तियों और समुदायों को सशक्त बनाने की अपनी विरासत को जारी रखता है.
यह भी पढ़ें : Sambal Yojana: अनुग्रह सहायता के 600 करोड़ रुपए! CM मोहन यादव धार से श्रमिकों को देंगे संबल
यह भी पढ़ें : PHE विभाग ने किया कमाल! डिंडौरी की पहाड़ी पर बसे गांव में पहुंची नल जल योजना, 300 फीट की ऊंचाई पर गया पानी
यह भी पढ़ें : Ladli Laxmi Yojana: MP में इस दिन मनेगा लाडली लक्ष्मी उत्सव, पूर प्रदेश में शुरु होगा ये अभियान
यह भी पढ़ें : Padma Awards 2025: मध्य प्रदेश की इन विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दी बधाई