
MP and Chhattisgarh News: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए खेमे के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) को निर्वाचित किया गया है. मंगलवार को घोषित हुए परिणामों में उन्होंने बी सुदर्शन रेड्डी से अधिक वोट लाकर जीत हासिल की है. इसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों की लाइन लग गई है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yaadav), छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी खास बधाई दी है.
श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 9, 2025
श्रीमान राधाकृष्णन जी का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है। विपक्ष के कई सांसदों का मत उनको मिलना, भाजपा की विशेषता के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/n1IgDtp2gA
सीएम यादव ने नव निवार्चित उपराष्ट्रपति को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उप राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई दी है. सीएम यादव ने कहा कि राधाकृष्णन का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है. निश्चित ही वे उप राष्ट्रपति पद की गरिमा को बढ़ाने का कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में 10 हजार से अधिक स्कूलों का युक्तियुक्तकरण पूरा, 16 हजार शिक्षक एवं प्राचार्य हुए समायोजित
माननीय श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 9, 2025
एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में, आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुँचने का गौरव प्राप्त किया है, आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की… pic.twitter.com/eVWSsgX6Cs
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
NDA प्रत्याशी सीपी राधकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. मंगलवार को संसद में उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए 767 वोट डाले गए, जिसमें नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस के कैंडिडेट सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट प्राप्त हुए, जबकि भारत के INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपना संदेश जारी करते हुए कहा, “माननीय सीपी राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में आपने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्चतम संवैधानिक पद तक पहुंचने का गौरव प्राप्त किया है, आपका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है.
ये भी पढ़ें :- Vice President Election Result: एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन होंगे नए उपराष्ट्रपति, 152 वोटों से दी रेड्डी को मात