टीकमगढ़ में तीन एकड़ जमीन में हो रही थी अफीम की अवैध खेती
Illegal Opium Farm in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला पुलिस ने तीन एकड़ जमीन में अफीम की अवैध खेती (Illegal Opium Farming) करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. इस अफीम की बाजारी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. अफीम माफियाओं में इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है. पुलिस ने अफीम कारोबार पर शिकंजा कसा और मुहारा गांव में छापामार कार्रवाई कर खेती करने वालों को बेनकाब किया है. टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी एनडीटीवी से स्पेशल बातचीत में बताई है.

अफीम की खेती पर पुलिस ने लिया एक्शन
पुलिस ने लिया एक्शन
टीकमगढ़ जिले के जतारा पुलिस थाने के मुहारा गांव में काफी दिनों से अफीम की अवैध खेती की जा रही थी. खेतों के बीचों बीच इस फसल को कोई पकड़ नहीं पाया, लेकिन टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के कारण यह मामला उजागर हुआ. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुहारा गांव में देवेंड तिवारी और आशाराम कुशवाहा अपने खेतों पर अवैध रूप से अफीम की खेती करते थे. जिसकी पुलिस ने जांच कर चार पुलिस थानों के तकरीबन 100 पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की.

खुले खेत में लहलहा रही थी अफीम की फसल
ये भी पढ़ें :- Haunted House: तीन मौतों के बाद ‘भूतिया घर' बना दहशत का केंद्र, गांव में फैली सनसनी, जानें-पूरा मामला
तीन एकड़ में हो रही थी अफीम की खेती
पुलिस जब खेत में जांच करने पहुंची, तो वहां तीन एकड़ जमीन में अफीम की जमकर खेती की जा रही थी. छापे के दौरान सारे अफीम के पेड़ों की कटाई करवाई गई और फिर उनकी तुलाई करवाई गई, जिसमें यह 4100 किलो वजन के निकले और उनकी कीमत दो करोड़ रुपये से ऊपर बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 45/2025, धारा 8/18 एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें :- Hindu Marriage Act के तहत जैन समाज नहीं ले सकता तलाक, इंदौर फैमिली कोर्ट ने खारिज की महिला की याचिका