Balaghat Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी (Husband kills wife) को मार डाला. लांजी थाना अन्तर्गत ग्राम बोरीकला निवासी छाया, पति दुर्गेश बिसेन की पत्नी का 1 दिसंबर को सुबह करीब 6 बजे घर के पास कुंए में शव मिला था. मायके पक्ष के लोगों ने इस घटना को हत्या बताते हुए उसके पति दुर्गेश और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाये थे. इसपर लांजी पुलिस ने हत्या कांड में आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया.
पति ने रचा ड्रामा
मृतिका के पति दुर्गेश बिसेन ने लांजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसकी शादी 2011 में छाया के साथ हुई थी. 30 नवम्बर को सुबह 7 बजे जब वो सोकर उठा और अपनी पत्नी को घर में नहीं देखा, तो परिजनों और पड़ोसियों के साथ घर के पीछे बने कुंआ में जाकर देखा. यहां पत्नी मृत अवस्था में कुएं के अंदर पानी में डूबी हुई मिली. सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना लांजी जिला बालाघाट में केस दर्ज किया गया.
हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की घटना को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह ने थाना लांजी पुलिस को टीम गठित कर उत्कृष्ट अनुसंधान दिए गए. पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण फोरेंसिक टीम से कराया. मृतिका का पोस्टमार्टम डॉक्टर्स की टीम से कराया गया, जिसमें खुलासा हुआ कि महिला की मृत्यु पानी में डूबने से नहीं हुई है, बल्कि आरोपी द्वारा हत्या करने के बाद उसे कुएं के पानी में डाला गया था. इसके बाद पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें :- Vidisha में पट्टे की जमीन का अभी कागज भी नहीं बना और तन गई पूरी कॉलोनी, प्रशासन ने कही ये बात
पूछताछ में पति ने कबूल लिया जुर्म
प्रकरण में आरोपी पति दुर्गेश बिसेन पर केस दर्ज होने की सूचना उसे मिलते ही वो घर छोड़कर भागने की तैयारी करने लगा, जिसे मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया है कि मृतिका आरोपी के कहे अनुसार ससुराल से रुपयों और जमीन-जायदात को लेकर दबाव नहीं बना रही थी. जिसके कारण आरोपी ने मृतिका छाया के साथ मारपीट कर उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या बताने के उद्देश्य से शव को उसने अपने कुंए में फेक दिया.
ये भी पढ़ें :- ये फिल्मी फसाना नहीं, हकीकत है, यहां अपहृत युवक निकला हत्या के मामले का फरार आरोपी