Naxal Attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में सुरक्षाबलों को एक बार फिर नक्सलियों की साजिश का सामना करना पड़ा. थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पिल्लूर–कांडलापरती इलाके में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट (IED Blast) की घटना में कोबरा बटालियन के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी. अभियान के दौरान नक्सलियों ने पहले से बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. विस्फोट के बाद मौके पर मौजूद जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया.
घायल जवानों को अस्पताल में क्या गया भर्ती
घटना में घायल दोनों कोबरा जवानों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों जवान खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने बताया कि जवानों को गंभीर चोट नहीं आई है, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई.
माइन डिटेक्शन से आईईडी तलाशने में जुटे
आईईडी विस्फोट के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. संभावित नक्सली गतिविधियों को देखते हुए आसपास के जंगलों और संदिग्ध ठिकानों में सघन सर्च अभियान जारी है. सुरक्षाबलों नक्सलियों की ओर से बिछाए गए अन्य विस्फोटकों की तलाश में माइन डिटेक्शन उपकरणों की मदद से क्षेत्र को सुरक्षित करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- world's largest Shivalinga: सिवनी पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, तीन मंजिल जितना लंबा और 2 लाख 10 हजार किलो है वजनी
गौरतलब है कि बीजापुर जिला लंबे समय से नक्सली हिंसा से प्रभावित रहा है. इसके बावजूद सुरक्षाबलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियानों से नक्सलियों के मंसूबों पर लगातार चोट की जा रही है. सुरक्षाबलों ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगा और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बहाल करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CG Coal Scam: जयचंद कोसले के खिलाफ 1,000 पेज का चालान कोर्ट में पेश, 570 करोड़ के घोटाले का है आरोप