विज्ञापन

बजरंगबली से अर्जी! चित्रकूट के इस 'धाम' में कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगे

Satna News: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कर्मचारी मांगों की अनदेखी से हताश होकर अब भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. उन्होंने बरहा के हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन और कुलपति को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

बजरंगबली से अर्जी! चित्रकूट के इस 'धाम' में कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी, जानिए क्या हैं प्रमुख मांगे
Satna News: कर्मचारियों की हड़ताल जारी

Mahatma Gandhi Chitrakoot Gramodaya Vishwavidyalaya: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का वेतन (Salary), पेंशन (Pension) और पीएफ (PF) की मांग को लेकर आंदोलन 4 फरवरी से लगातार जारी है. 40 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को अब तक शासन-प्रशासन से कोई राहत नहीं मिली. जिससे हताश होकर वे अब कामदगिरि भगवान के दर पर पहुंचे हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बीते तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. इस कारण उनका परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. बावजूद इसके, विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं.

कर्मचारियों का क्या कहना है?

कर्मचारियों के अनुसार, मध्य प्रदेश शासन को कई बार पत्र लिखकर और अनुरोध भेजकर उनकी परेशानियों से अवगत कराया गया, लेकिन सरकार ने भी अब तक हस्तक्षेप नहीं किया. मांगों की अनदेखी से हताश कर्मचारी अब भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. उन्होंने बरहा के हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन और कुलपति को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.

कर्मचारी नेता गुरु शुक्ला ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे. विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा.

क्यों नाराज हैं कर्मचारी?

ग्रामोदय विवि में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन तीन महीने में भी नहीं दिया जाता. इसके अलावा तमाम लोगों के पेंशन का निराकरण करने में भी आनाकानी की जा रही हैं. वहीं कर्मचारियों के पीएफ में कटौती करने की बाद किस खाते में जमा किया जाता है इसका कोई हिसाब नहीं मिल रहा. कर्मचारी संघ के द्वारा कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : MP में सिकल सेल को हराने में मदद करेगा पतंजलि! राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण से की इस बीमारी पर चर्चा

यह भी पढ़ें : BJP Foundation Day 2025: गांव चलो बस्ती चलो अभियान! MP में 65 हजार बूथों पर होगा BJP का सदस्यता सम्मेलन

यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: गेहूं खरीदी से लेकर CM राइज स्कूल के नाम बदलने तक, जानिए कैबिनेट मीटिंग अहम बातें...

यह भी पढ़ें : Chaiti Chhath Puja 2025: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का पर्व चैती छठ, जानिए सूर्य अर्घ्य का समय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close