विज्ञापन

ITR Filing: अब बिना CA के ऑनलाइन खुद भरें ITR, ये हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरी गाइड

ITR News: बिना CA के ITR फाइल करना न केवल आसान है, बल्कि आपकी फाइनेंशियल समझ और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ाता है. थोड़ा सा धैर्य और तैयारी आपके पैसे की बचत कर सकती है. 

ITR Filing: अब बिना CA के ऑनलाइन खुद भरें ITR, ये हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरी गाइड

Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को ऑनलाइन भरना अब बेहद सरल हो गया है. खासकर आयकर विभाग की ओर से प्रदान की गई यूजर-फ्रेंडली वेबसाइट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सुविधाओं की वजह से ये संभव हो पाया है. यानी अगर आपकी आय सैलरी, बैंक ब्याज या फ्रीलांस जैसी साधारण स्रोतों से है, तो आपको किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की ज़रूरत नहीं है. आप खुद भी यह काम आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप खुद अपना आईटीआर भरना चाहते हैं, तो यहां हम आपको एक स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी के साथ खुद अपना ITR भर सकते हैं.

स्टेप 1: ज़रूरी दस्तावेज़ जुटाएं

ITR भरने की शुरुआत सही दस्तावेज़ों से होती है. लिहाजा, ITR भरने की शुरुआत करने से पहले आपको निम्न दस्तावेज़ जुटाने चाहिए.

  • फॉर्म 16 (अगर आप सैलरीड हैं)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • ब्याज प्रमाण पत्र
  • फॉर्म 26AS
  • AIS (Annual Information Statement)
  • इन दस्तावेज़ों को अपनी आय से मिलाएं, ताकि कोई भी गड़बड़ी न हो.

स्टेप 2: आयकर विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन करें

जब आप सारे ज़रूरी दस्तावेज़ जुटा लें, तो आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाएं. पहले से रजिस्ट्रेशन हैं, तो PAN, पासवर्ड और Aadhaar के ज़रिए लॉग इन करें. नए यूज़र हैं, तो PAN, मोबाइल नंबर, ईमेल और Aadhaar की मदद से रजिस्टर करें.

स्टेप 3: सही ITR फॉर्म चुनें

आपके आय के स्रोत के अनुसार ITR फॉर्म चुनना ज़रूरी है. केवल सैलरी से आय है तो ITR-1 (सहज) चुनें.
अगर आप फ्रीलांसर हैं, या एक से अधिक आय स्रोत हैं, तो ITR-2 या ITR-3 की ज़रूरत पड़ सकती है. कोई भी फॉर्म भरने से पहले अपनी आय के स्रोतों को स्पष्ट रूप से समझें और उन्हें नोट कर लें.

स्टेप 4: जानकारी प्री-फिल करें और जांचें

इनकम टैक्स पोर्टल अब PAN, AIS और फॉर्म 26AS से आपकी जानकारी खुद ही प्री-फिल कर देता है. लिहाजा, सभी जानकारी को एक बार ध्यान से जांच लें. यदि कोई जानकारी गलत या अधूरी हो, तो उसे सही कर लें. यह स्टेप बेहद अहम है, ताकि भविष्य में कोई गलती सामने न आए.

स्टेप 5: आय और कटौतियों की घोषणा करें

अब अपनी आय और कटौतियों की घोषणा करें. धारा 80C, 80D आदि के तहत जो भी कटौतियां मिल सकती हैं, उनका सही से उल्लेख करें. ये कटौतियां आपकी कुल आय पर आधारित होती हैं, इसलिए सही जानकारी भरें. इन कटौतियों को सही से भरने पर आपकी टैक्स देनदारी को कम हो सकती है.

स्टेप 6: सबमिट करने से पहले एक बार पूरी जानकारी पिर से चेक कर लें

फॉर्म भरने के बाद सभी जानकारी का एक बार फिर से मिलान कर लें. "Preview" ऑप्शन में जाकर पूरे फॉर्म को ध्यान से पढ़ें. अगर कुछ गलत हो गया है, तो उसे एडिट कर लें. अगर सब कुछ सही है, तो फॉर्म सबमिट करें और उसे ई-वेरीफाई कर लें. ई-वेरिफिकेशन आप Aadhaar OTP, नेट बैंकिंग या अन्य विकल्पों से कर सकते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close