विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2025

Home Thief: व्यापारी के घर से उड़ा ले गए 60 लाख रुपये से अधिक का सामान, जांच में जुटी पुलिस

Sehore Crime News: सीहोर में एक व्यापारी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने उनके घर से लाखों रुपये नकद और सोना-चांदी चोरी कर लिया.

Home Thief: व्यापारी के घर से उड़ा ले गए 60 लाख रुपये से अधिक का सामान, जांच में जुटी पुलिस
व्यापारी के घर से 60 लाख रुपये के सामान की चोरी

Crime News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले के रेहटी थाना क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यापारी के घर से 60 लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई है. घर में रखें लाखों रुपये नकद, सोने के गहने, आदि सामान चोरी की रिपोर्ट रेहटी थाने में दर्ज कराई गई है. घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. जानकारी सामने आ रही है कि मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

परिवार के साथ घर से बाहर गए थे व्यापारी

जानकारी के अनुसार, ललित सिसोदिया रेहटी के बड़े व्यापारी हैं और उनकी सरिया व सीमेंट अन्य सामान्य की दुकान है. उनके घर से लाखों रुपये का सोना और जेवरात हुआ है. बताया गया कि एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए ललित परिवार सहित गए हुए थे. इसी दौरान घर में चोरी हो गई. आरंभिक जानकारी सामने आ रही है कि लगभग 60 लाख रुपये का सामान घर से चोरी हुआ है. चोरी की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और तत्काल चोरों की तलाश शुरू कर दी. 

ये भी पढ़ें :- Delhi Election Results 2025 LIVE: सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा सबसे आगे, आतिशी को छोड़ विधानसभा चुनाव में AAP के सभी बड़े नेता धराशायी

पुलिस कर रही चोरों को पकड़ने का प्रयास

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला का कहना है कि जैसे ही पुलिस को चोरी की वारदात का पता चला, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में चोरों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. मामले में एसडीओपी रवि शर्मा का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल का अवलोकन किया है. पुलिस चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रही है, मामले में आरंभिक जानकारी है कि लगभग 10 लख रुपए का सामान चोरी हुआ है.

ये भी पढ़ें :- Election results 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल ने घमंड से भरा दिया था ये बयान, अब हार के बाद तेजी हो रहा है वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close