![Election results 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल ने घमंड से भरा दिया था ये बयान, अब हार के बाद तेजी हो रहा है वायरल Election results 2025: चुनाव से पहले केजरीवाल ने घमंड से भरा दिया था ये बयान, अब हार के बाद तेजी हो रहा है वायरल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/6dem1dfg_arvind-kejriwal-_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Election 2025 results:आम आदमी पार्टी (AAP) को दिल्ली चुनाव के नतीजों (Delhi Assembly Election Result) में करारा झटका लगा है. ऐसे में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह दंभ के साथ कहते दिख रहे हैं कि मोदी जी आप हमें दिल्ली में इस जीवन नहीं हरा सकते हैं. मुझे हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा. इसके साथ ही केजरीवाल यह भी कहते दिख रहे हैं कि 2025 तो क्या और 2050 में भी हमें नहीं हरा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर केजरीवाल की हार का मजाक
अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो 2023 के होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद यह वीडियो अब तेजी वायरल हो गया है. दरअसल, अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा के हाथों 3500 के करीब वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, पूरी पार्टी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. इस करारी हार के बाद केजरीवाल के अहंकार का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.
🚨Kitne Ghazi Aaye, Kitne Ghazi Gaye!
— BALA (@erbmjha) February 8, 2025
Arvind Kejriwal has lost from New Delhi
RT MAX! 👏👏👏 pic.twitter.com/paOVHgsf93
70 में से 48 सीटों पर बीजेपी को बढ़त
दरअसल, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 70 में से 48 सीटों पर बढ़त मिली हुई दिख रही है, जबकि आप सिर्फ 22 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं का भरोसा चुनाव से पहले चरम पर था और उन्हें लगता था कि उनकी पार्टी दिल्ली में आसानी से हैट्रिक लगा लेगी. लेकिन, परिणाम आने पर उसे अपमानजनक हार का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में 27 साल तक सत्ता से बाहर रहने के बाद बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करती नजर आ रही है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में निराशा और उदासी का माहौल है. हालांकि, इसके साथ ही बीजेपी का जश्न भी जोरों पर है. दरअसल, दिल्ली चुनाव के नतीजों ने केजरीवाल के पहले के बड़े दावों को ध्वस्त कर दिया है, जिससे साबित होता है कि भाजपा ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में अपना प्रभुत्व जमा लिया है.
अपनों ने भी केजरीवाल पर साधा निशाना
एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली में 'आप' की करारी हार के बाद उसी पार्टी की राज्यसभा सांसद और केजरीवाल की करीबी रहीं स्वाति मालीवाल ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि अहंकार रावण का भी नहीं बचा था. रावण, अपने पूरे अहंकार के साथ खुद को नहीं बचा सका.
केजरीवाल और सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए
हाई-प्रोफाइल नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में, केजरीवाल अपनी सीट भाजपा के प्रवेश वर्मा से बड़े अंतर से हार गए हैं, जो केजरीवाल के लिए एक व्यक्तिगत और राजनीतिक झटका है. उनके विश्वस्त सहयोगियों को भी अलग-अलग सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है. कभी केजरीवाल के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं.
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ? दिल्ली सीएम फेस की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे
भाजपा का वोट शेयर इस चुनाव में बढ़कर 47.01 प्रतिशत हो गया है. वहीं 'आप' का घटकर 43.16 प्रतिशत पर सिमट गया है. इस चुनाव के नतीजे ने 'आप' की कमजोरियों को उजागर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, बड़े नेताओं ने कसा तंज