विज्ञापन

Holi in MP: यहां होली जुलूस पर मुस्लिम कमेटी ने बरसाए फूल, अमन-शांति के साथ मना जुमा और होली

Vidisha Holi: होली और जुमा की नमाज एक ही दिन शांति और सद्भाव से मनाकर विदिशा के लोगों ने पूरे देश के सामने मिसाल साबित की. यहां होली के जुलूस का फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

Holi in MP: यहां होली जुलूस पर मुस्लिम कमेटी ने बरसाए फूल, अमन-शांति के साथ मना जुमा और होली
मुस्लिम कमेटी ने होली जुलूस का फूलों के साथ किया स्वागत

Vidisha Holi Ramzan Namaj Photos: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा से होली के दिन खास और समाज के लिए मिसाल साबित होने वाली तस्वीरें आई. यहां गंगा-जमुनी तहजीब की खुशबू ने एक बार फिर सभी को मोहित कर दिया. एक ऐसा शहर जो सालों से भाईचारे और एकता का प्रतीक रहा है. जिले में इस बार होली और जुमा (Holi and Juma Namaz) एक ही दिन पड़ने पर जहां कई जगहों पर तनाव की खबरें आती हैं, वहीं विदिशा ने अमन और मोहब्बत का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. यहां मुस्लिम त्योहार कमेटी ने होली के जुलूस का स्वागत फूल बरसाकर किया और दुनिया को दिखाया कि विदिशा का दिल हर रंग से रंगा हुआ है.

लोगों ने शांति के साथ मनाई होली और जुमा नमाज

लोगों ने शांति के साथ मनाई होली और जुमा नमाज

नमाज भी अदा की और होली भी मनाई-सोहेल बबलू

विदिशा मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष सोहेल बबलू ने होनी और नमाज साथ मनाने को लेकर कहा, "विदिशा हमेशा से गंगा-जमुनी तहज़ीब का उदाहरण रहा है. आज भी हमने यही दिखाया कि यह शहर अमन और भाईचारे का प्रतीक है. जुमा की नमाज भी अदा की गई और होली का त्यौहार भी अमन-चैन के साथ मनाया गया."

ये भी पढ़ें :- Special Holi in MP: सीहोर में पांच दिन तक होली मनाने की परंपरा, जानें क्या है 'गमी की होली'

दोनों पक्षों ने मनाई होली

विदिशा में जुमा की नमाज भी शांति के साथ अदा की गई और होली का त्योहार भी प्यार और सौहार्द्र के साथ मनाया गया. यह नजारा बताता है कि विदिशा में आज भी भाईचारे का रंग गहरा है. यहां मुस्लिम समुदाय ने शांति के साथ नमाज अदा की और होली के जुलूस पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया गया.

ये भी पढ़ें :- Holi and Juma Namaz: होली और जुमा पर संघर्ष टालने के लिए मुसलमानों ने उठाया बड़ा कदम, नमाज को लेकर किया ये ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close