विज्ञापन

Rewa : होली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, फैक्ट्रियों और दुकानदारों को मिली चेतावनी

Holi 2025 : रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की शुद्धता बनाए रखना बहुत जरूरी है. प्रशासन ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से बाजारों में जांच करें.

Rewa : होली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, फैक्ट्रियों और दुकानदारों को मिली चेतावनी
Rewa : होली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, फैक्ट्रियों और दुकानदारों को मिली चेतावनी

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा में होली के त्योहार को देखते हुए खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है. हर साल त्योहारों के समय नकली मावा, पनीर और मिलावटी मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है. इसे रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. खाद्य विभाग की टीमें शहर की मिठाई और डेयरी उत्पादों की दुकानों पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. इसी कड़ी में खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों से मिठाइयों, खोवा, पनीर और अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल इकट्ठा किए हैं. इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अगर कोई भी खाद्य पदार्थ मिलावटी या नकली पाया गया तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

Latest and Breaking News on NDTV

रीवा की कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की शुद्धता बनाए रखना बहुत जरूरी है. प्रशासन ने खाद्य विभाग को निर्देश दिया है कि वे नियमित रूप से बाजारों में जांच करें और मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई करें. उन्होंने ये भी कहा कि कई दुकानदार त्योहार के समय ज़्यादा मुनाफा कमाने के लिए मिलावटी सामान बेचते हैं जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें : 

• सावधान! होली में गुझिया पड़ेगा भारी, ग्वालियर में पकड़ा गया 240 किलो मिलावटी मावा

पहले भी हुई है कार्रवाई

रीवा में पहले भी नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है. इस बार भी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है ताकि लोग शुद्ध और सुरक्षित मिठाइयां खा सकें. अगर कोई भी दुकानदार मिलावटी सामान बेचता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : 

• दिवाली पर मिलावटखोरी ! उज्जैन में नकली मावे से बन रही मिठाइयां, 300 KG जब्त

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close