PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: मध्य प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ. भेड़ाघाट स्थित पर्यटन हेलीपैड से पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की औपचारिक शुरुआत की गई. इस विशेष अवसर पर NDTV टीम ने पहली उड़ान भरकर बांधवगढ़ और फिर कान्हा पहुंचने का अनुभव साझा किया. जबलपुर से बांधवगढ़ तक का सफर मात्र 40 मिनट और बांधवगढ़ से कान्हा पहुंचने में 20 मिनट लगा. आसमान से दिखाई देने वाला हरियाली और जंगलों का अद्भुत दृश्य इस यात्रा को अविस्मरणीय बना गया.
Get ready to take off!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) November 19, 2025
PM Shri Paryatan Helicopter Sewa is all set to begin operations from 20 November 2025, opening up a whole new way to explore the #HeartofIndia.
Helicopter services will take flight on these key routes:
• Indore Sector: Indore ➝ Ujjain
• Bhopal Sector:… pic.twitter.com/bMewgIiwwP
PWD मंत्री ने किया शुभारंभ
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने हेली सेवा का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह सेवा महाकौशल एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के पर्यटन को नया आयाम देगी. इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को गति भी मिलेगी.

PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: पीएम श्री हेली सेवा की शुरुआत
कहां-कहां मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा?
जबलपुर से शुरू हुई यह हेली सेवा प्रदेश के प्रमुख प्राकृतिक एवं धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी. इनमें ये स्थान शामिल हैं.
- बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
- पवित्र मैहर नगरी
- अमरकंटक (नर्मदा उद्गम)
सप्ताह में पांच दिन यह सेवा संचालित होगी और बुकिंग पहले ही तेज़ी से शुरू हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद से जबलपुर की एयर कनेक्टिविटी होने से देशी-विदेशी पर्यटकों को प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा.

PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: पीएम श्री हेली सेवा की शुरुआत एनडीटीवी की टीम ने भरी पहली उड़ान
“एंड टू एंड” टूरिज़्म का अनूठा अनुभव
पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की सबसे बड़ी खासियत इसका एंड टू एंड पैकेज है. पर्यटक को यात्रा के दौरान किसी व्यवस्था की चिंता नहीं करनी है.
यहां से करें बुकिंग
- flyola.in
- http://air.irctc.co.in/flyola
- http://transbharat.in
किराये की सूची
सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवा के किरायों को बेहद किफायती रखा है:
- जबलपुर → बांधवगढ़ ₹3750
- बांधवगढ़ → कान्हा ₹2500
- कान्हा → बांधवगढ़ ₹2500
- जबलपुर → अमरकंटक ₹5000
- मैहर → चित्रकूट ₹2500
- मैहर → जबलपुर ₹5000
प्रथम यात्रा करने वाले विप्लव अग्रवाल का कहना है कि यह हेलीकॉप्टर सेवा मध्य प्रदेश में पर्यटन के नए द्वार खुलेगी इसी तरह भेड़ाघाट के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी एनडीटीवी से कहा कि अभी तक भेड़ाघाट का सौंदर्य निहार में जो पर्यटक आते थे वह कान्हा और बांधवगढ़ भी जा सकेंगे.

PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: पीएम श्री हेली सेवा
पर्यटन को नई गति
PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि इस सेवा से न सिर्फ पर्यटक तेजी से गंतव्य पहुंच सकेंगे, बल्कि स्थानीय रोजगार, होटल व्यवसाय और पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. महाकौशल क्षेत्र में अब एडवेंचर, इको-टूरिज़्म और धार्मिक पर्यटन—सबको बढ़ावा मिलेगा.
इन सेक्टर पर है हेली सुविधा
आध्यात्मिक सेक्टर: उज्जैन–ओंकारेश्वर के दर्शन अब मिनटों में, वह भी किफायती किराए पर
आध्यात्मिक सेक्टर के अंतर्गत इंदौर–उज्जैन–ओंकारेश्वर मार्ग को जोड़ा गया है. इंदौर से उज्जैन तक 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया ₹5,000, उज्जैन से ओंकारेश्वर तक 40 मिनट की उड़ान का किराया ₹6,500 और ओंकारेश्वर से इंदौर लौटने का किराया लगभग ₹5,500 रखा गया है. इस सेक्टर के माध्यम से श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योर्तिलिंगों के दर्शन आसानी से कर सकेंगे.
इको टूरिज्म सेक्टर: भोपाल–मढ़ई–पचमढ़ी तक सहज, तेज और किफायती हवाई सुविधा
इको टूरिज्म सेक्टर में भोपाल से मढ़ई तक 40 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया ₹4,000 तथा मढ़ई से पचमढ़ी तक 20 मिनट की उड़ान का किराया ₹3,000 है. इसके अतिरिक्त भोपाल से पचमढ़ी के लिए एक घंटे की सीधी उड़ान भी उपलब्ध रहेगी, जिसका किराया ₹5,000 प्रति यात्री है. पचमढ़ी में जॉय-राइड्स का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे प्रकृति–आधारित अनुभव और भी आकर्षक बनेगा.
वाइल्डलाइफ़ सेक्टर: जबलपुर–कान्हा–बांधवगढ़ सहित प्रमुख स्थलों तक तेज हवाई पहुंच
वाइल्डलाइफ़ सेक्टर में जबलपुर को कान्हा और बांधवगढ़ और से जोड़ा गया है. इनमें जबलपुर से मैहर की उड़ान का किराया ₹5,000, मैहर से चित्रकूट ₹2,500, जबलपुर से कान्हा ₹6,250, बांधवगढ़ ₹3,750 तथा अमरकंटक के लिए एक घंटे की उड़ान का किराया ₹5,000 होगा. इस तेज कनेक्टिविटी से पर्यटक कम समय में अधिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे.
हेरिटेज सेक्टर : सतना–रीवा तक पहुंच हुई आसान
इससे पूर्व से संचालित पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा के माध्यम से भोपाल से सतना, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के बीच हवाई संपर्क अब और अधिक तेज, सुगम और सुविधाजनक हो गया है. किफायती दरों और नियमित उड़ानों के साथ यह वायु सेवा क्षेत्रीय पर्यटन को नई गति दे रही है तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी सशक्त बना रही है.
यह भी पढ़ें : MP टूरिज्म: उज्जैन-ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा से अब मिनटों में, यहां से करें बुकिंग
यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Shapath Grahan: नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण; विष्णु देव साय बोले, बिहार में फिर बहेगी विकास की गंगा
यह भी पढ़ें : MP के नर्मदा बेसिन में मछलियों की एक नई प्रजाति की हुई खोज, जानिए क्या हैं खूबियां
यह भी पढ़ें : Digital Arrest Case: आतंकी बताकर पूर्व बैंक मैनेजर के साथ 68 लख रुपये की धोखाधड़ी, ऐसे हुई शिकायत