विज्ञापन

कांग्रेस विंध्य में फिर मजबूत करेगी अपना 'सियासी दुर्ग', सीधी में जुटे दिग्गज तो JCB से बरसे फूल

MP Congress : सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में कांग्रेस अपने 'सियासी दुर्ग' को फिर से मजबूत करने में जुटी है. इसी क्रम में सीधी में कांग्रेस के तमाम दिग्गज पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने JCB से यादगार स्वागत किया. फूल बरसाएं... लेकिन देखना होगा ये दौरा कितना कारगर साबित होगा.

कांग्रेस विंध्य में फिर मजबूत करेगी अपना 'सियासी दुर्ग', सीधी में जुटे दिग्गज तो JCB से बरसे फूल

MP Politics :  जिस विंध्य की सियासत में गरज और धमक प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली तक हुआ करती थी, आज वो विंध्य अपने कुशल नेतृत्व को खोज रहा है. लेकिन दुर्भाग्य सियासत का ऐसा वारिस विंध्य को दोबारा अभी तक नहीं मिला. दरअसल, प्रदेश के सीएम रहे गोविंद नारायण सिंह से लेकर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह और श्रीनिवास तिवारी जैसे दिग्गज राजनेताओं की ये विंध्य जन्मस्थली रही है. हालांकि, बीजेपी से कुछ नाम हैं, लेकिन उन नेताओं का प्रदेश और केंद्र की राजनीति में उतना बोल्ड प्रभाव नहीं है, जितना कांग्रेस के इन पूर्व के नेताओं का हुआ करता था. 

'यहां कोऊ नहीं अबय...'

लेकिन कभी कांग्रेस का सियासी गढ़ कहे जानें वाले विंध्य में पंजा अपना वजूद बचाने की जद्दोजहद कर रहा है. इसका दर्द तब दिखा, जब सतना में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान चुरहट से विधायक कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह राहुल ने बघेली में कहा, यहां कोऊ नहीं अबय, सब इंदौर जात हें, इंदौर मां जीतू पटवारी हरे रहत हें ... " अजय सिंह ने मंच से विंध्य की कांग्रेस का पूरा सच रख दिया. उनके बयान में मजबूत सियासी किले के जर्जर होने का दर्द साफ तौर पर झलक रहा था.  

 जेसीबी से फूल बरसा की गई

बता दें, सीधी सहित पूरे विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस का संगठन बेहद कमजोर होता जा रहा है. राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी रीवा से सिंगरौली होते हुए अल्प समय के लिए सीधी में रुके, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. स्वागत के लिए जेसीबी से फूल बरसा की गई. यह पहला ऐसा अवसर था कि जब किसी नेता का इतना भव्य स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.

अर्जुन सिंह को ऐसे किया याद 

जब भी कोई चुरहट से बड़ा नेता गुजरता है, तो पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह को नमन करते हुए उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करना नहीं भूलता है. आज रीवा से सिंगरौली प्रवास के दौरान चुरहट पहुंचकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं शाह प्रभारी के द्वारा अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे नेता बहुत कम होते हैं जिन्होंने देश की ऊंचाई पर पहुंचकर राजनीति की नई परिभाषा करने के साथ ही सबको एक नजर से  देखा.

निश्चित रूप से कांग्रेस मजबूत होगी- अजय सिंह

Latest and Breaking News on NDTV

इस मौके पर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा भी कहा गया कि यह पहला अवसर है जब कोई प्रदेश के प्रभारी विंध्य क्षेत्र में आकर के एक-एक जिले में इतना समय दे रहे हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस मजबूत होगी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती के साथ क्षेत्र में काम करेंगे.

विंध्य क्षेत्र के सिर्फ तीन सीटों पर कांग्रेस

मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र का नतीजा कांग्रेस के लिए काफी निराशाजनक रहा है. एक सीट रीवा सिमरिया से, एक सीट चुरहट विधानसभा, तीसरी सीट सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू की के अलावा सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी. ऐसे में कांग्रेस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है कि वह घर वापसी करें और यहां जिस तरीके के परिणाम हुआ करते थे, एक बार फिर आगामी चुनाव में उसी तरीके के परिणाम आए. प्रदेश प्रभारी के सामने विभिन्न नेताओं के द्वारा अपनी बातें रखी गई. संगठन को लेकर  भी चर्चा की गई उनका सीधा यही कहना कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करेगा.

काफी समय बाद हुआ बड़े नेताओं का एक साथ दौरा

विंध्य क्षेत्र में काफी समय बाद बड़े नेताओं का दौरा हुआ. इस दौरे में  प्रदेश प्रभारी के मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ,सह प्रभारी रणविजय सिंह, चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल, एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अनेको नेता उनके साथ रहे हैं जिनके द्वारा संयुक्त रूप से दौरा किया जा रहा है. सीधी के बाद यह सभी नेता सिंगरौली के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो मुआवजा के लिए लड़ाई लड़ रहे किसानों से मुलाकात कर उनसे चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- महिला कर्मचारी का मिला शव, चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे परिजन, पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश 

ये भी पढ़ें-  म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंप...9/11 हमले की तरह भरभरा कर गिरी इमारतें, देखें खौफनाक वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close