
CM Mohan Yadav Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले में बीते दिनों राजपूत हॉस्टल (Rajput Hostel) में हुई मारपीट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने कड़े निर्देश दिए थे. सीएम ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि हरदा मारपीट मामले को लेकर जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है. इसके साथ ही, थाना प्रभारी कोतवाली और थाना प्रभारी ट्रैफिक को आईजी ऑफिस में अटैच किया गया है.
हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 27, 2025
समाज के…
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने रविवार को एक ट्वीट कर हरदा में मारपीट के मामले में जानकारी देते हुए लिखा, 'हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है. थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है. समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है.'
ये भी पढ़ें :- Ambulance Stuck: गर्भवती महिला को लेने गई एम्बुलेंस अचानक फंसी, तहसीलदार ने निजी वाहन से भिजवाया अस्पताल
विदेश दौरे के दौरान दिए थे निर्देश
बता दें कि हरदा जिले में करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान कुछ दिन पहले जिले के पुलिस बल ने वहां के राजपूत हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज कर दिया था. इसमें कई घायल हो गए थे. घटना के दौरान सीएम मोहन यादव विदेश दौरे पर थे. उन्होंने वहीं से मामले में गहराई से जांच और एक्शन के निर्देश दिए थे. जिसके बाद, जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और थाना प्रभारी कोतवाली और थाना प्रभारी ट्रैफिक को आईजी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, छापे के दौरान इस हाल में मिले, पकड़े जाने के बाद अब छिपा रहे चेहरा