School Time Change: मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार आ रही गिरावट का असर अब स्कूलों के समय पर भी पड़ गया है. कड़ाके की ठंड के बीच हरदाल जिले में स्कूल खुलने का समय बदल दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में एक निर्देश भी जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक 17 अक्तूबर सोमवार से अब नए समय पर स्कूल संचालित होंगी.
जिले में ठंड को देखते हुए जिले में तापमान में आई गिरावट के कारण जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय ,अनुदान प्राप्त ,मान्यता प्राप्त , नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय , माध्यमिक शिक्षा मंडल से सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
जारी आदेश के मुताबिक यहां कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल जो सुबह के समय संचालित होते हैं इन विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 09.00 बजे से किया गया है. अब ये स्कूलें 9 बजे से संचालित होंगी. अफसरों ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के टाइम को बदला गया है. यह आदेश 17 अक्तूबर 2025 दिन सोमवार से प्रभावशील होगा.यह आदेश DPC बलवंत पटेल द्वारा जारी किया गया है .
ये भी पढ़ें
बच्चों को हो रही है समस्याएं
जिले में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. जिसके चलते सुबह से बच्चों को जान स्कूल जाने में काफी दिक्कतें होती हैं .इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग में कोल्ड वेव का असर देखने को मिल रहा है. भोपाल में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर चल रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का एमपी पर असर है.
ये भी पढ़ें NDTV से बोले CM यादव - कांग्रेस चुनाव को चुनाव की तरह नहीं लेती है इसलिए... बिहार में CM को लेकर बताई ये बात