विज्ञापन

Happy New Year 2026: भक्ति भाव में मनाया नववर्ष, बागेश्वर महाराज ने युवाओं को चार संकल्प लेने का किया आह्वान

Hanuman Chalisa Bageshwar Dham: हनुमान चालीसा की चौपाई “जो दायक फल चार” का उल्लेख करते हुए महाराज ने चार संकल्प लेने का आह्वान किया—दो सद्गुण अपनाने और दो अवगुण छोड़ने का प्रण. वि

Happy New Year 2026: भक्ति भाव में मनाया नववर्ष, बागेश्वर महाराज ने युवाओं को चार संकल्प लेने का किया आह्वान

Happy New Year 2026: नववर्ष 2026 का आगमन विश्वभर में उल्लास और उत्साह के साथ हुआ. कहीं आतिशबाज़ी से नए साल का स्वागत किया गया, तो कहीं मंदिरों में दर्शन-पूजन और पिकनिक के माध्यम से लोगों ने नववर्ष में प्रवेश किया. इसी क्रम में बागेश्वर धाम पर नववर्ष का शुभारंभ हनुमान भक्ति और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया गया.

नववर्ष पर बागेश्वर धाम में हनुमान चालीसा

वर्ष के अंतिम दिवस की मध्यरात्रि, जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए और वर्ष 2026 प्रारंभ हुआ. बागेश्वर महाराज ने धाम पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर अंग्रेजी नववर्ष का पावन आरंभ कराया. हनुमान चालीसा की चौपाइयों से संपूर्ण धाम भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा.

नववर्ष के स्वागत हेतु देश-विदेश से श्रद्धालुओं का बागेश्वर धाम पहुंचना सुबह से ही प्रारंभ हो गया था. दिनभर भक्तों ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन किए और रात्रि में विशाल मैदान में बागेश्वर महाराज के सान्निध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सहभागिता की. बीते दो दिनों से निरंतर हजारों श्रद्धालु धाम पहुंचकर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं.

धीरेंद्र शास्त्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए. उन्होंने कामना की कि नया वर्ष भक्ति, प्रसन्नता और सनातन संस्कारों से परिपूर्ण रहे, हिंदू-हिंदुत्व-हिंदुस्तान निरंतर प्रगति करे और प्राकृतिक आपदाएं न्यूनतम हों.

चार संकल्प लेने का आह्वान किया

हनुमान चालीसा की चौपाई “जो दायक फल चार” का उल्लेख करते हुए महाराज ने चार संकल्प लेने का आह्वान किया—दो सद्गुण अपनाने और दो अवगुण छोड़ने का प्रण. विशेष रूप से उन्होंने देश के युवाओं से आग्रह किया कि वे मोबाइल और सोशल मीडिया का कम से कम उपयोग करने का संकल्प लें, ताकि जीवन में अनुशासन, साधना और सकारात्मकता बढ़ सके.

ये भी पढ़ें: MPPCS 2026 का नोटिफिकेशन जारी, डिप्टी कलेक्टर-DSP सहित 155 पदों पर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close