MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. हरियाणा से आए शातिर ठगों ने एटीएम मशीन पर पहुंचे एक युवक का एटीएम बदलकर ठगी का यह प्रयास किया लेकिन युवक की सतर्कता से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन जालसाजों को पकड़ने के लिए पीछा करने वाले पुलिस अफसर की गाड़ी इस दौरान हादसे का शिकार हो गई.
मामला ग्वालियर के सेंट्रल बैंक का है जहां पैसे निकालने पहुंचे युवक ने ठगों को बाहर जाने के लिए कहा. इस पर दोनों बहाने बनाने लगे. शंका होने पर युवक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. तभी दोनों युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर भागने लगे. मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार ठगों का पीछा किया. तो बदमाश अपनी कार छोड़कर भाग गए हालांकि गिरोह हाथ नहीं आया. लेकिन बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में एक थाना प्रभारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हालांकि उनकी जान बाल-बाल बच गई.
पांच हजार रुपए निकालने पंहुचा था युवक
दरअसल, ग्वालियर के मोहना निवासी बेअंत सिंह सेंट्रल बैंक के एटीएम पर पांच हजार रुपए निकालने के लिए पंहुचे थे. जैसे ही उन्होंने एटीएम बूथ में प्रवेश किया तो एक युवक उनके पीछे-पीछे अंदर आ गया. कुछ ही सेकंड बाद एक अन्य युवक भी आ धमका. बेअंत सिंह को शंका हुई और उन्होंने दोनों युवकों को बाहर जाने को कहा. लेकिन दोनों युवक बाहर जाने को तैयार नहीं हुए और इधर-उधर के बहाने बनाने लगे. जब युवक बाहर नहीं आए तो बेअंत सिंह खुद बाहर आया और पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना देने के बाद वह फिर बूथ में आया तो दोनों युवक वहीं खड़े थे.
पुलिस ने किया पीछा लेकिन...
इसी बीच पुलिस की मोबाइल टीम वहां पर पहुंची तो दोनों युवक भागे और बाहर खड़ी कार HR30 8351 में सवार हो गए. बदमाशों को भागते देखकर फरियादी और पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश हाईवे पर पहुंचे और ग्वालियर की तरफ कार दौड़ा दी. वे आरोन से होते हुए करैईया थाना क्षेत्र में अपनी कार छोड़कर फरार हो गए. बदमाशों को पकड़ने के दौरान उनके पीछे लगे चिनौर थाना प्रभारी की कार एक पुलिया पर पलट गई लेकिन उनकी जान बाल बाल बची है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि आरोपी हरियाणा की गैंग से जुड़े हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- CG News: एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गिरफ्तार, शिक्षा सचिव के दौरे पर क्यों बरपा हंगामा?