दिवाली पर दिल्ली जा रहा था 28 लाख का 280 किलो गांजा, ग्वालियर में पुलिस ने पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक नागेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक, ग्वालियर में एक ट्रक से 280 किलो गांजा जब्त किया गया है. यह विजयवाड़ा से लाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. जब्ज किए गए गांजे की कीमत 28 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्वालियर (मध्यप्रदेश):

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ढाबे के पास खड़े एक ट्रक से रविवार को करीब 280 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गांजा दिल्ली ले जा रहे थे. 

पुलिस उपाधीक्षक (अपराध शाखा) नागेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरसानी इलाके में एक राजमार्ग के किनारे एक ढाबे के पास गांजे को ले जा रहा एक ट्रक खड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लिया, जिसमें तीन लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें: MP पुलिस के 6 खौफनाक चेहरे उजागर! 33 दिन में कातिल, डकैत, घपलेबाज और लापरवाह खाकी का खुलासा

उन्होंने बताया कि वाहन की तलाशी में प्लास्टिक के छह थैलों को बरामद किया गया, जिनमें गांजे के 55 पैकेट हरे पौधों के बीच छिपाए गए थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे विजयवाड़ा से खेप लेकर आए थे और उसे दिल्ली ले जा रहे थे. 

Advertisement

नेटवर्क की जांच की जा रही 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश यादव (23), धर्मेंद्र गोस्वामी (30) और अजय गुर्जर (27) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक का मालिक आरोपी अजय गुर्जर का भाई सर्वेश गुर्जर है. सिकरवार ने बताया कि झांसी रोड थाने में तीनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अवैध खेप के स्रोत और नेटवर्क की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके

Advertisement

ये भी पढ़ें:  "लड़की विधर्मी के यहां जाए तो टांगें तोड़ देनी चाहिए..." साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान 

ये भी पढ़ें: समोसे के लिए देनी पड़ी 2000 की घड़ी, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने पर वेंडर ने पकड़ा यात्री का कॉलर, बदसलूकी भी की 

Advertisement

Topics mentioned in this article