विज्ञापन

ग्वालियर पुलिस का बड़ा अभियान: 'तेरा तुझको अर्पण' में मिले 3.72 करोड़ के 1503 मोबाइल, गुम या हो गए थे चोरी

दिसंबर माह में ही CEIR पोर्टल रिकॉर्ड के आधार पर 1 करोड़ 82 लाख रुपए के 736 मोबाइल खोजकर मालिकों तक पहुंचाए गए. जनवरी 2025 से अब तक कुल 1503 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं,

ग्वालियर पुलिस का बड़ा अभियान: 'तेरा तुझको अर्पण' में मिले 3.72 करोड़ के 1503 मोबाइल, गुम या हो गए थे चोरी

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस के ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘तेरा तुझको अर्पण' के शानदार परिणाम सामने आए हैं. साइबर सेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अब तक 3 करोड़ 72 लाख रुपए मूल्य के 1503 गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन खोज निकाले हैं. नए साल के पहले ही इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपकर पुलिस ने आम जनता का भरोसा एक बार फिर मजबूत किया है.

SSP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि सिर्फ दिसंबर माह में ही CEIR पोर्टल रिकॉर्ड के आधार पर 1 करोड़ 82 लाख रुपए के 736 मोबाइल खोजकर मालिकों तक पहुंचाए गए. जनवरी 2025 से अब तक कुल 1503 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी बाजार कीमत 3.72 करोड़ रुपए से अधिक है. रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में SSP ने सभी लोगों को उनके मोबाइल वापस सौंपे.

बीच सभा में किसानों, मजदूरों, गृहणियों, छात्रों और एक्स-आर्मी मैन सहित कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपना मोबाइल गुम होने के बाद इसकी उम्मीद ही छोड़ दी थी. कई के लिए यह मोबाइल उनकी रोजमर्रा की जरूरत और डिजिटल जीवनरेखा का हिस्सा था. ऑनलाइन पढ़ाई, बैंकिंग, खेती-किसानी विवरण, भुगतान एप आदि. लेकिन पुलिस द्वारा मोबाइल मिल जाने पर उनके चेहरे पर खुशी और राहत साफ दिखी.

साइबर सेल की तकनीकी टीम ने IMEI ट्रैकिंग, लोकेशन ट्रैकिंग, CEIR डेटा और विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय करके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की. कई मोबाइल अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से भी बरामद किए गए. SSP ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी को मिशन मोड में किया जाएगा. 

Read Also: कितने खतरनाक हैं ये 10 नक्सली, जिन्होंने MP के CM मोहन यादव के सामने डाले Ak-47 जैसे हथियार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close