
Gwalior Police Action: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार में प्रोपर्टी डीलर अजय राणा (Ajay Rana Murder) पर हमला करने वाले सट्टा सरगना केशव यादव और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उन्हें घटना स्थल पर ले जाकर हमले का सीन रीक्रिएट (Scene Recreate) किया. उनका इस बहाने उसी इलाके में जुलूस भी निकाला गया और नारे भी लगवाए गए. आरोपी हमलावरों ने होली से पहले न्यायालय में समर्पण कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने सोमवार को प्रोटेक्शन वारंट के लिए आवेदन देकर चार आरोपियों को रिमांड पर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही हैं.

आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस
पुलिस कर रही पूछताछ
आरोपियों से पूछताछ में हथियार व वाहन भी जब्त किए गए हैं. थाना प्रभारी एमएम मालवीय ने बताया कि हमलावर केशव यादव, आकाश यादव, ध्रुव यादव व मन्नू परिहार को पूछताछ के बाद शुक्रवार को घटना स्थल पर ले जाकर घटना का रीक्रिएशन किया गया. इस मामले पुलिस ने 6 नामजद व अन्य हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाद में पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस रिमांड पर लिए गए हमलावरों से फरार हमलावरों के संबंध व घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें :- Mauganj Violence Update: हिंसा के बाद अब मऊगंज हुआ सुनसान, घरों में बंधे बेजुबानों को खाने के पड़े लाले, तो पुलिस वाले बने सेवक
ये भी पढ़ें :- 'साहब! ऐसे तो मेरा सुहाग न उजाड़ो, मेरे पति जिंदा है... मैं सारे कागज ले आई हूं'; इंसाफ के लिए महिला लगा रही दफ्तरों के चक्कर