Special Intensive Revision: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के 6 विधासनभा निर्वाचर क्षेत्रों के कुल 1935 मतदान केंद्रों के जारी हुए संशोधित वोटर्स लिस्ट में ढाई लाख से अधिक वोटर्स के नाम नदारद मिले हैं. इससे ग्वालियर जिले में मतदाताओं की संख्या 16 लाख 49 हजार 943 से घटकर 13 लाख 97 हजार 360 से घटकर रह गई है.
ये भी पढ़ें-झूठा केस दर्ज करवाकर फरियादी ने पुलिस को बनाया घनचक्कर, राज खुला तो पुलिस को पकड़ लिया माथा
मृत, स्थानांतरित, डुप्लीकेट मतदाता के नाम लिस्ट से हटे
गौरतलब है मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मृत, स्थानांतरित, डुप्लीकेट व अपात्र मतदाता को लिस्ट से हटा दिया गया है.
प्रारूप मतदाता सूची में हैं 13 लाख 97 हजार 360 वोटर्स
रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर वोटर्स लिस्ट से मृत, स्थानांतरित, डुप्लीकेट व अपात्र मतदाताओं को हटाने के बाद प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 13 लाख 97 हजार 360 आई है. एसआईआर के तहत जब गत 28 अक्टूबर को मतदाता सूची फ्रीज की गई थी तब यह संख्या 16 लाख 49 हजार 943 थी.
ये भी पढ़ें-झीरम घाटी पर जेपी नड्डा के बयान से सियासी उफान, भूपेश बघेल ने खोया आपा, बोले- शहीद कांग्रेसी नेताओं का अपमान
ये भी पढ़ें-SIR प्रक्रिया से बीजापुर जिले में 38,000 वोटरों का कट सकता है नाम? जानिए किसने किया यह दावा?
ग्वालियर में SIR प्रक्रिया में कम हो गए 252583 मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी रूचिका चौहान ने बताया कि ग्वालियर में प्रारूप मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या अब 13 लाख 97 हजार 360 रह गई है. उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की फोटोयुक्त हार्डकॉपी व फोटो रहित सॉफ्ट कॉपी एवं मतदान केन्द्रों की सूची भी सौंपी.
22 जनवरी 2026 तक दर्ज की जा सकेंगी दावे-आपत्तियां
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक प्रारुप मतदाता सूची के संबंध में दावें-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी. संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 23 दिसम्बर से लेकर 14 फरवरी तक दावे-आपत्तियों के निराकरण के साथ-साथ गणना पत्रक के नोटिस से संबंधित प्रकरणों का विधिवत निराकरण किया जाएगा.
बैठक में भाजपा, कांग्रेस और बसपा प्रतिनिधि मौजूद रहे
उल्लेखनीय है बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया और जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे. बैठक में भाजपा प्रतिनिधि राजेन्द्र जैन व सतेन्द्र धाकड़, कांग्रेस प्रतिनिधि देशराज भार्गव व प्रभुदयाल जौहरे और बसपा प्रतिनिधि विजय राजौरिया व अन्य पार्टियों के प्रतिनिध मौजूद थे.