Gwalior Airport: ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट महाराजपुरा पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक नीदरलैंड यात्री के पास से प्रतिबंधित जीपीएस डिवाइस बरामद हुआ है. सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने यात्री को पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई के लिए महाराजपुरा थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-Cash For FIR: सब्सिडी लोन के नाम पर लूटे गए 166 किसान, थाने में भी रक्षक निकले भक्षक, IG की दखल पर अब दर्ज हुआ FIR!
शाम 4:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था डच नागरिक
रिपोर्ट के मुताबिक रेम्को निवासी नीदरलैंड नागरिक स्लेगटेनहॉर्स्ट पासपोर्ट संख्या NRH836275 इंडिगो की उड़ान 6E-6590 से सोमवार शाम 4:35 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था. आरोपी दोपहर 1:25 बजे सिक्योरिटी होल्ड एरिया में एक्स-रे नंबर-2 पर पहुंचा, जहां तैनात एसआई को जांच के दौरान डच नागरिक के बैग में संदिग्ध वस्तु दिखाई दी.
CISF ने यात्री के पास मिले सामान को पुलिस के हवाले कर दिया
सुरक्षा चेक के दौरान डच नागरिक के बैंग में संदिग्ध वस्तु दिखी, जिसके बाद जब बैग की जांच की गई तो उसके बैग में जीपीएस डिवाइस मिला. जांच अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद सीआईएसएफ ने यात्री और उसके पास मिले सामान को पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें-Shastri Bridge: इंदौर में चूहों ने कुतर डाला पुल, अचानक ब्रिज के एक हिस्से में बन गया 5 फीट गड्ढा !
पूछताछ में संबंधित अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका डच यात्री
मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि विदेशी नागरिक से पूछताछ जारी है और उसके भारत में ठहराव और डिवाइस के उद्देश्य की जांच की जा रही है.बताया जाता है कि डच यात्री से पूछताछ की गई, लेकिन वह संबंधित अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका.