
BJP Councilor: ग्वालियर जिले में एक भाजपाई पार्षद अपने ही दल के नगर परिषद अध्यक्ष खिलाफ धरने पर बैठ गया. अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्षद ने कस्बे में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि नगर में बिना मंजूरी के निर्माण कार्य जारी है, लेकिन शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें-डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, आरोपी पर दर्ज हुआ FIR
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज धरने पर बैठा भाजपा पार्षद
रिपोर्ट के मुताबिक नगर परिषद अध्यक्ष पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज भाजपा पार्षद धरने पर बैठा है. अपनी ही पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा पार्षद का आरोप है कि कस्बे में जमकर अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन अध्यक्ष और सीएमओ कोई सुन नहीं कर रहा है.
पार्षद का कहना है कि अध्यक्ष सजातीय लोगों से नगर में करवा रहा है अतिक्रमण
भीतरवार नगर परिषद के वार्ड पांच से भाजपा पार्षद जितेंद्र परिहार नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ परिषद भवन के बाहर धरना दे रहा है. पार्षद का कहना है कि अध्यक्ष अग्रवाल अपने सजातीय लोगों से अतिक्रमण करवा रहे हैं और बिना मंजूरी के निर्माण कार्य कर रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बावजूद सीएमओ कुछ सुनने क़ो तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट जेट से चलते हैं MP के दूसरे सबसे अमीर विधायक,अवैध जमीन-फरोख्त केस से फिर चर्चा में BJP नेता संजय पाठक
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पार्षद पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठा
भाजपा पार्षद का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने से मजबूर होकर उसे अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ धरने के लिए बैठना पड़ा. बता दें, पार्षद के धरने के निर्णय के बाद नगर परिषद और प्रशासन में हड़कंप मच गया. अफसर मौके पर पहुंचे और पार्षद क़ो मनाने की कोशिश कर रहे हैं.