विज्ञापन

अपने ही दल के खिलाफ भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा, अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के विरूद्ध धरने पर बैठा

BJP Councilor Protest Against Encroachment: भितरवार में भाजपा पार्षद का आरोप है कि बिना मंजूरी नगर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ दोनों चुप है. दिलचस्प बात यह है कि अतिक्रमण के खिलाफ धरने पर बैठा पार्षद भी भाजपाई है और नगर परिषद अध्यक्ष भी भाजपाई है.

अपने ही दल के खिलाफ भाजपा पार्षद ने खोला मोर्चा, अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के विरूद्ध धरने पर बैठा
BJP COUNCILOR SAT ON PROTEST AGAINST OWN PARTY LEADER FOR ENCROACHMENT, GWALIOR, MP

BJP Councilor: ग्वालियर जिले में एक भाजपाई पार्षद अपने ही दल के नगर परिषद अध्यक्ष खिलाफ धरने पर बैठ गया. अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्षद ने कस्बे में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि नगर में बिना मंजूरी के निर्माण कार्य जारी है, लेकिन शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. 

भितरवार में भाजपा पार्षद का आरोप है कि बिना मंजूरी नगर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य पर नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ दोनों चुप है. दिलचस्प बात यह है कि अतिक्रमण के खिलाफ धरने पर बैठा पार्षद भी भाजपाई है और नगर परिषद अध्यक्ष भी भाजपाई है.

ये भी पढ़ें-डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, आरोपी पर दर्ज हुआ FIR

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज धरने पर बैठा भाजपा पार्षद

रिपोर्ट के मुताबिक नगर परिषद अध्यक्ष पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज भाजपा पार्षद धरने पर बैठा है. अपनी ही पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा पार्षद का आरोप है कि कस्बे में जमकर अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन अध्यक्ष और सीएमओ कोई सुन नहीं कर रहा है.

पार्षद का कहना है कि अध्यक्ष सजातीय लोगों से नगर में करवा रहा है अतिक्रमण 

भीतरवार नगर परिषद के वार्ड पांच से भाजपा पार्षद जितेंद्र परिहार नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ परिषद भवन के बाहर धरना दे रहा है. पार्षद का कहना है कि अध्यक्ष अग्रवाल अपने सजातीय लोगों से अतिक्रमण करवा रहे हैं और बिना मंजूरी के निर्माण कार्य कर रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बावजूद सीएमओ कुछ सुनने क़ो तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट जेट से चलते हैं MP के दूसरे सबसे अमीर विधायक,अवैध जमीन-फरोख्त केस से फिर चर्चा में BJP नेता संजय पाठक

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज भाजपा पार्षद नगर परिषद अध्यक्ष पर धरने पर बैठा है. अपनी ही पार्टी के नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पार्षद का आरोप है कि कस्बे में जमकर अतिक्रमण हो रहा है, लेकिन कोई सुन नहीं कर रहा है.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पार्षद पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठा 

भाजपा पार्षद का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं किए जाने से मजबूर होकर उसे अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ धरने के लिए बैठना पड़ा. बता दें, पार्षद के धरने के निर्णय के बाद नगर परिषद और प्रशासन में हड़कंप मच गया. अफसर मौके पर पहुंचे और पार्षद क़ो मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अब अवैध तरीके से आदिवासियों की 1173 एकड़ जमीन खरीद केस में फंसे भाजपा विधायक, NCST ने भेजा नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close