विज्ञापन

प्राइवेट जेट से चलते हैं MP के दूसरे सबसे अमीर विधायक,अवैध जमीन-फरोख्त केस से फिर चर्चा में BJP नेता संजय पाठक

Net Worth of BJP MLA: कटनी जिले से बीजेपी विधायक संजय पाठक और उनके परिवार पर 4 गरीब आदिवासी समुदाय के पांच जिलों में मौजूद उनकी 1173 एकड़ जमीन खरीदने का आरोप है. आदिवासी समुदायों की जमीन खरीदना प्रतिबंधित है इसलिए विधायकजी एक बार फिर भंवर में फंस गए हैं.

प्राइवेट जेट से चलते हैं MP के दूसरे सबसे अमीर विधायक,अवैध जमीन-फरोख्त केस से फिर चर्चा में BJP नेता संजय पाठक
NET WORTH OF ​​​​​​​BJP MLA MP'S RICHEST MLA SANJAY PATHAK

BJP MLA Sanjay Pathak Net Worth: मध्य प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर विधायक बीजेपी विधायक संजय पाठक के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. अवैध खनन मामले में कोर्ट ट्रायल झेल रहे करोड़ों की संपत्ति के मालिक कटनी जिले से विधायक संजय पाठक वर्तमान में आदिवासियों की 1173 एकड़ जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर चर्चा में हैं.

कटनी जिले से बीजेपी विधायक संजय पाठक और उनके परिवार पर 4 गरीब आदिवासी समुदाय के पांच जिलों में मौजूद उनकी 1173 एकड़ जमीन खरीदने का आरोप है. आदिवासी समुदायों की जमीन खरीदना प्रतिबंधित है इसलिए विधायकजी एक बार फिर भंवर में फंस गए हैं.

ये भी पढ़ें-अब अवैध तरीके से आदिवासियों की 1173 एकड़ जमीन खरीद केस में फंसे भाजपा विधायक, NCST ने भेजा नोटिस

प्राइवेट जेट के मालिक संजय पाठक आलीशान जीवनशैली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं

मध्य प्रदेश की राजनीति के चर्चित चेहरों में शुमार बीजेपी विधायक संजय पाठक प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं. अपनी प्राइवेट जेट से चलने वाले विधायक संजय पाठक अपनी अपार संपत्ति और आलीशान जीवनशैली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि विधायक अभी अवैध खनन और प्रतिबंध जमीनों की खरीद-फरोख्त को लेकर लगातार चलते चर्चा में हैं.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक

साल 2023 विधानसभा चुनाव में दाखिल एफिडेविट के अनुसार, विधायक संजय पाठक की कुल संपत्ति 242.09 करोड़ रुपए है. प्राइवेट जेट से चलने वाले संजय पाठक की गिनती प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर विधायकों में होती है. साल 2022-23 में उनकी आय 3.9 करोड़ रुपए थी, जबकि उनकी पत्नी निधि पाठक की आय 4.02 करोड़ रुपए दर्शायी गई है.

ये भी पढ़ें-डीएसपी रैंक के अधिकारी पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, महिला थाने में तैनात आरोपी पर दर्ज हुआ FIR

अपार संपत्ति के मालिक बीजेपी विधायक संजय पाठक एक ओर जहां अपनी आलीशान जीवनशैली के लिए मशहूर हैं, तो दूसरी ओर डेटा बताता है कि उनके ऊपर करीब 19 करोड़ रुपए का कर्ज भी है. वहीं, बीजेपी विधायक अवैध खनन और अवैध जमीन खरीद-फरोख्त में घिरे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-उपद्रवियों ने फाड़े स्वागत में लगे 80 से अधिक फ्लेक्स, 17 सितंबर को धार जिले का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री

मजबूत पकड़ रखने वाले नेताओं में आता है विजयराघवगढ़ सीट विधायक संजय पाठक का नाम

अपनी राजनीतिक सक्रियता और संगठन पर पकड़ बीजेपी में अलग पहचान बनाने वाले संजय पाठक का विवादित से भी बड़ा नाता है. अवैध खनन से चर्चा में आए संजय पाठक तब सुर्खियों में आए जब एक हाई कोर्ट जज ने खुलासा किया कि रिश्तेदार के जरिए विधायक ने उन पर दवाब बनाया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को केस की सुनवाई से अलग कर लिया.

आदिवासियों जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त केस में एनसीएसटी जांच के दायरे में आए MLA

बीजेपी विधायक संजय पाठक करीब 1173 एकड़ आदिवासियों की जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त केस के एनसीएसटी के दायरे में आए हैं. आयोग ने कलेक्टर्स को आदिवासी समुदाय की जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज का पूरा ब्यौरा देने का निर्देश दिया है और समय पर जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ सम्मन जारी करने की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-Good News: अब मैरिज सर्टिफिकेट के बिना ही नव दंपत्ति बनवा सकेंगे अपना पासपोर्ट 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close