विज्ञापन

Gwalior Veeru: पानी की टंकी पर चढ़े शराबी को नीचे उतारने में छूटे पुलिस के पसीने

Gwalior Drunken Men: बॉलीवुड फ़िल्म शोले के वीरु की तरह नशे में धुत एक शराबी पानी की टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया. पानी की टंकी से शराबी को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.  

Gwalior Veeru: पानी की टंकी पर चढ़े शराबी को नीचे उतारने में छूटे पुलिस के पसीने
Drunken men climbed on water tank in Gwalior (AI Generated Image)

Drunken On Water Tank: ग्वालियर जिले में एक शराबी पानी की टंकी पर चढ़ गया. टंकी पर चढ़ने के बाद शराबी ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. शराबी की हरकत देखकर लोगों को धर्मेंद्र की फिल्म शोले का शराबी सीन याद आ गया. हालांकि, पानी की टंकी पर चढ़े शराबी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया, लेकिन पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

बॉलीवुड फ़िल्म शोले के वीरु की तरह नशे में धुत एक शराबी पानी की टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया. पानी की टंकी से शराबी को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.  

पानी की टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगा शराबी

मामला जिले के डबरा इलाके का है, जहां  भितरवार कस्बे मे स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बने पानी की टंकी पर सोमवार देर रात नशे में धुत एक शराबी चढ़ गया. रामू खटीक नामक शराबी पानी की ऊंची टंकी पर पहुंचकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई और उससे नीचे उतरने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह नही उतरा.

टंकी पर चढ़कर शराबी को समझाया फिर नीचे उतरा

रिपोर्ट के मुताबिक सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भितरवार थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ ने तुरंत हंड्रेड डायल और थाने से पुलिस बल को मौके पर भेजा. पुलिस ने पहले शराबी को समझाया, लेकिन जब वह नहीं माना, तो पुलिसकर्मी खुद टंकी पर चढ़ गए और कई घंटों तके समझाने के बाद शराबी उतरने को तैयार हुआ

पानी की टंकी पर चढ़े शराबी युवक की हरकत देखकर टंकी के नीचे खड़े लोगों को एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म शोले का शराबी सीन याद आ गया. पानी की टंकी पर चढ़े शराबी को पुलिस ने अंततः सुरक्षित नीचे उतार लिया गया, लेकिन इसके लिए पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

पानी की टंकी से नीचे उतारकर शराबी को घर भेजा

गौरतलब है ऊंचे पानी की टंकी पर दहाड़ रहे शराबी को सुरक्षित उतारने के लिए पुलिस हलकान थी. हालांकि काफी समझाने के बाद पुलिस उसे नीचे उतारने में कामयाब हो गई. पूछताछ में युवक ने खुद को रामू खटीक बताया. थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भितरवार निवासी युवक को सुरक्षित नीचे उताकर उसके घर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Electricity Bill: बिना कनेक्शन पावर कंपनियां भेज रही बिजली का बिल, 55 आंगनबाड़ी केन्द्रों को थमाया 20 लाख से अधिक का BILL

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close