
Tricolor hoisted upside down: नरसिंहपुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का मामला सामने आया. वीडियो वायरल होने के बाद गोटेगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने तीन प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया. राखी भैंसा के संकुल प्राचार्य, सिमरी बड़ी के प्राथमिक और माध्यमिक के प्रधान पाठक को नोटिस जारी किया गया. तीनों को 18 अगस्त तक जवाब देने के लिए समय दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, सिमरी बड़ी के शासकीय स्कूल में उल्टा ध्वज फहराया गया था.

स्वतंत्रता दिवस के बाद शासकीय हाईस्कूल जमुहां में बजे 'अश्लील' गाने
भिंड जिले के लहार के शासकीय हाईस्कूल जमुहां में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति गानों की बजाय छात्र-छात्राओं से अश्लील गानों के साथ जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो एक ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंच पर….तू तो नागिन सी लुगाई, तेरा बालम छोटा… जैसे आपत्तिजनक गीत बजाए गए.
जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस कार्यक्रम में अभिभावक और ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने इस पर आपत्ति जताई. स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह के गीत और कार्यक्रम बच्चों पर गलत प्रभाव डालते हैं और यह सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत है. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से इस घटना की जांच कर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ग्वालियर में फहरा दिया उल्टा राष्ट्रीय ध्वज, मंडी सचिव सहित दो निलंबित
इधर, ग्वालियर की दीनारपुर कृषि उपज मंडी समिति परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों की स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारी लापरवाही सामने आयी. यहां उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने के बाद मंडी बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की और ध्वजरोहन करने वाले मंडी सचिव महेन्द्र मीणा और इस आयोजन की प्रभारी व मंडी की सहायक उप निरीक्षक शशि लता दोहरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. दोनों की विभागीय जांच करने का आदेश जारी किया गया.
ये भी पढ़े: 'प्रदेशवासी सुखी, समृद्ध और खुशहाल हों' CM मोहन से विष्णु साय तक... श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं