Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से कांग्रेस (MP Congress) को राहत देने वाली खबर आई है. मुरैना जिले (Murena District)के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) के विधायक (Mla) अजब सिंह कुशवाह को ग्वालियर जिला न्यायालय (District Court Gwalior) की MP-MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है. उन पर लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप था.
ग्वालियर में दर्ज हुआ था केस
इससे उनके चुनाव लड़ने को लेकर चल रहा सस्पेंस भी पूरी तरह से साफ हो गया है. कृष्ण गोपाल चौरसिया ने दो साल पहले 30 सितंबर 2021 को कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनके दामाद रंजीत सिंह कुशवाह के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर एक करोड रुपए हड़पने का आरोप लगाया था.
ये भी पढें: BJP और Congress का चुनावी घमासान : पूर्व CM कमलनाथ ने किया वार, उठाया जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल
हजीरा थाने में दर्ज हुई थी FIR
उन्होंने इसकी शिकायत ग्वालियर के हजीरा थाने में देते हुए धोखाधड़ी और पैसे हड़पने की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि कांग्रेस विधायक कुशवाह ने उन्हें एक बड़ी जमीन दिलाने का झांसा दिया और उनसे एडवांस के रूप में एक करोड़ आठ लाख रुपए हड़प लिए. पैसे लेने के बाद ना तो उन्हें कोई जमीन दी और ना ही उनके पैसे लौटाए गए.
वादी कोर्ट में मुकरा
इस मामले में पुलिस ने अभियोजन की ओर से चालान पेश किया था, लेकिन कमाल की बात रही कि वादी कृष्ण गोपाल चौरसिया ने न्यायालय में अपने द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया. इस केस से बरी हुए अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ महाराजपुरा और मुरार थाने में भी मुकदमा दर्ज हैं जिनमें फैसला आना अभी बाकी है.